लधियाघाटी क्षेत्र में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर 75 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पहुचे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।

लधियाघाटी क्षेत्र में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर 75 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पहुचे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत। लधियाघाटी क्षेत्र में अटल उत्कृष्ट जीआईसी चौड़ा मेहता में शिक्षकों की तैनाती की मांग को जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर जन प्रतिनिधियों और अभिभावक संघ ने यहां सीईओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

 

अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोविंद सिंह के नेतृत्व में ओ लोगों ने कहा कि विद्यालय में वर्तमान में 210 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। शिक्षक नहीं होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। बताया कि स्कूल में विगत छह साल से भौतिक विज्ञान के शिक्षक नहीं है। चार प्रवक्ता और एलटी में चार शिक्षकों की कमी है। इसमें से तीन शिक्षकों को स्थानांतरण हो गया है। उन्होंने बताया कि चौड़ा मेहता क्षेत्र का सबसे बड़ा स्कूल है, लेकिन यहां पर शिक्षकों की कमी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21956

शिक्षकाें की कमी के कारण विगत वर्षों से बोर्ड का परीक्षाफल खराब आ रहा है। वर्तमान में स्कूल में गणित, कला, व्यायाम के शिक्षक हैं। सीईओ एमएस बिष्ट ने जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों को आशवस्त करते हुए कहा कि स्थानांतरित शिक्षकों को नए शिक्षकों के आने तक किसी दूसरे स्कूल में नहीं भेजा जाएगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21946

वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह बोहरा ने बताया कि अटल उत्कृष्ट जीआईसी चौड़ा मेहता, जीआईसी मछियाड़, जीआईसी बिनवाल गांव, जीआईसी रमक, जीआईसी भिगराड़ा, जीआईसी बालातड़ी और जीआईसी टांण में लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इससे लोग पलायन कर रहे हैं।

प्रदर्शन में गोपाल, कुंदन, प्रमोद, नरेश, भगवती, पुष्पा, विमला, दिवान, खिमली, कमला, शैलेंद्र आदि मौजूद रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21942

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।