डॉक्टर्स डे पर लायंस क्लब खटीमा द्वारा रक्तदान शिविर का क हुआ आयोजन, न्यू लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक में 18 लोगों द्वारा किया गया रक्तदान।

डॉक्टर्स डे पर लायंस क्लब खटीमा द्वारा रक्तदान शिविर का क हुआ आयोजन, न्यू लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक में 18 लोगों द्वारा किया गया रक्तदान।


दिनांक: 01 जुलाई 2025, मंगलवार,संवाददाता, खटीमा

खटीमा – डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर लायंस क्लब खटीमा द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर न्यू लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक, खटीमा में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 18 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में युवाओं के साथ-साथ विभिन्न वर्गों के लोग भी शामिल रहे, जो समाज में जागरूकता और सेवा की भावना को दर्शाता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के चेयरमैन श्री अमरीक सिंह मल्ली ने बताया कि डॉक्टर्स डे जैसे पावन अवसर पर रक्तदान करके हम न केवल जीवन बचाने का कार्य करते हैं, बल्कि डॉक्टरों के प्रति सम्मान भी प्रकट करते हैं। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवेंद्र भट्ट ने की, वहीं सचिव रवीश भटनागर एवं कोषाध्यक्ष ओशो अमीर ने शिविर की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने रक्तदान को महादान बताते हुए इसे नियमित रूप से करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर समाजसेवियों और युवा वर्ग में विशेष उत्साह देखा गया।लायंस क्लब द्वारा इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर किए जाते हैं, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होते हैं।

इस शिविर में उपस्थित रहे: सुनील रैदानी, घनश्याम अग्रवाल, नरेश गुप्ता, सुदर्शन वर्मा, संजय बंसल, जी. डी. जोशी, रमेश अग्रवाल, रंजन अग्रवाल, परमिंदर सिंह लक्की, अंकित पाण्डे, आशीष अग्रवाल, सिद्धार्थ बंसल, अभिषेक अग्रवाल, एवं संजय खोलिया आदि।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।