विधायक कार्यालय के बाहर गरजी महिलाएं,शराब की दुकान को बंद करने की मांग, थाली और कंटर बजाकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, शराब की दुकान खोलने का तीखा विरोध।
रामनगर में विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय बाहर गरजी महिलाएं, थाली और कंटर बजाकर शराब की दुकान खोलने का किया विरोध।
RAMNAGAR WOMEN PROTEST LIQUOR SHOP
रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में महिलाओं ने थाली और कंटर बजाकर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं का यह विरोध मालधन चौड़ क्षेत्र के गोपाल नगर नंबर 6 में खोली गई नई शराब की दुकान के खिलाफ था। दरअसल, महिला एकता मंच और विभिन्न सामाजिक संगठनों के बैनर तले दर्जनों महिलाओं ने विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि प्रदेश सरकार ने कुछ समय पहले नई शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया था। जिसका राज्य भर में विरोध हुआ।
भारी विरोध के चलते सरकार ने इन दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि मालधन के गोपाल नगर नंबर 6 में अब भी शराब की दुकान संचालित की जा रही है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि यह दुकान क्षेत्र की एक बीजेपी नेत्री के दबाव में खोली गई है।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि सरकार गांव में रोजगार देने के बजाय शराब जैसे नशे को बढ़ावा दे रही है. जिसे ग्रामीण समाज किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा। महिलाओं ने चेताया कि यदि गांव में शराब की दुकान को जल्द बंद नहीं किया गया तो आगामी चुनावों में बीजेपी प्रत्याशियों का गांव में थाली और कंटर बजाकर विरोध किया जाएगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी उठाए सवाल: महिलाओं ने क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी सवाल उठाए. उनका कहना है कि गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी संघर्ष के बाद एक महिला डॉक्टर समेत दो डॉक्टरों की तैनाती हुई थी। लेकिन अब सरकार ने उनका तबादला कर दिया है। अभी तक वहां नए डॉक्टर तैनात नहीं किए गए हैं।
शराब की दुकान को बंद करने की मांग: प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि गोपाल नगर में खोली गई शराब की दुकान को तुरंत बंद किया जाए और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की तैनाती कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।