खटीमा-सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी के पुत्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, बनबसा जाते समय चकरपुर वन क्षेत्र में हुआ हादसा, साथी युवक घायल,परिजनों में मचा कोहराम।
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) खटीमा से बनबसा लौटते समय बुधवार की शाम करीब छह बजे चकरपुर वन क्षेत्र में उस समय हुआ जब उनकी बाइक अचानक सामने आए एक आवारा पशु से टकरा गई।घायलों को खटीमा के ही कार सवार ने अपनी गाड़ी से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां बाइक के पीछे बैठे युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की पहचान सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी के पद पर खटीमा में तैनात मुकेश पाल के इकलौते पुत्र तनिष्क के रूप में हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पचपखरिया थाना बनबसा (जनपद चंपावत) निवासी तनिष्क पाल (उम्र 19 वर्ष), पुत्र श्री मुकेश पाल, अपने मित्र अभिषेक के साथ बाइक से खटीमा से अपने घर लौट रहा था। चकरपुर वन क्षेत्र में अचानक सामने आए एक आवारा जानवर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों युवकों के घायल अवस्था में सड़क पर पड़े होने पर कार चालक देवेश कुमार पांडेय अपनी कार में दोनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने तनिष्क को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।अस्पताल नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चन्द जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावल, कोतवाल खटीमा मनोहर सिंह दसौनी, कोतवाल झनकइया देवेन्द्र गौरव,एस आई यू इंस्पेक्टर देवेन्द्र सामन्त ,एस आई यू प्रभारी बनबसा लोकेन्द्र बिष्ट, एस एस आई खटीमा ललित रावल, एस आई पंकज महर, किशोर पंत , विजय बोरा,भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
परिजनों ने बताया कि तनिष्क पुणे में बीबीए का छात्र था, जो दस दिन पहले ही अवकाश पर अपने घर आया था। तनिष्क रक्षाबंधन के बाद वापस जाने वाला था। इस बीच यह दुखद हादसा हो गया। तनिष्क मुकेश पाल और अनीता पाल का इकलौता पुत्र था। मुकेश पाल मूल रूप से बनबसा के पचपकरिया के निवासी हैं। मुकेश की एक बेटी पल्लवी पाल है। हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
एसआई मुकेश पाल की गिनती राज्य के सबसे बेहतर अभिसूचना अधिकारी के रूप में होती है। देर शाम को ही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। हादसे से खटीमा और बनबसा के पुलिस विभाग में शोक की लहर है। प्रशासन और स्थानीय लोग शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
आवारा पशुओं की समस्या बनी जन-जीवन के लिए खतरा -यह घटना एक बार फिर सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं की गंभीर समस्या को उजागर करती है। लोगों ने प्रशासन से इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को टाला जा सके।
Uttarakhand live 24 पोर्टल परिवार खटीमा के सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी एसआई मुकेश पाल जी व उनके परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना करता है, आकस्मिक मृत्यु पर तनिष्क पाल की आत्मा को शांति हेतु कामना करता है।
ॐ शांति ओम ॐ शांति ओम ॐ शांति ओम🙏