लधियाघाटी क्षेत्र में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर 75 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पहुचे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।
चंपावत। लधियाघाटी क्षेत्र में अटल उत्कृष्ट जीआईसी चौड़ा मेहता में शिक्षकों की तैनाती की मांग को जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर जन प्रतिनिधियों और अभिभावक संघ ने यहां सीईओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोविंद सिंह के नेतृत्व में ओ लोगों ने कहा कि विद्यालय में वर्तमान में 210 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। शिक्षक नहीं होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। बताया कि स्कूल में विगत छह साल से भौतिक विज्ञान के शिक्षक नहीं है। चार प्रवक्ता और एलटी में चार शिक्षकों की कमी है। इसमें से तीन शिक्षकों को स्थानांतरण हो गया है। उन्होंने बताया कि चौड़ा मेहता क्षेत्र का सबसे बड़ा स्कूल है, लेकिन यहां पर शिक्षकों की कमी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
शिक्षकाें की कमी के कारण विगत वर्षों से बोर्ड का परीक्षाफल खराब आ रहा है। वर्तमान में स्कूल में गणित, कला, व्यायाम के शिक्षक हैं। सीईओ एमएस बिष्ट ने जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों को आशवस्त करते हुए कहा कि स्थानांतरित शिक्षकों को नए शिक्षकों के आने तक किसी दूसरे स्कूल में नहीं भेजा जाएगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह बोहरा ने बताया कि अटल उत्कृष्ट जीआईसी चौड़ा मेहता, जीआईसी मछियाड़, जीआईसी बिनवाल गांव, जीआईसी रमक, जीआईसी भिगराड़ा, जीआईसी बालातड़ी और जीआईसी टांण में लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इससे लोग पलायन कर रहे हैं।
प्रदर्शन में गोपाल, कुंदन, प्रमोद, नरेश, भगवती, पुष्पा, विमला, दिवान, खिमली, कमला, शैलेंद्र आदि मौजूद रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa