झंडेवालान मंदिर में देवी की छवि, मंदिर परिसर में सजावट के दृश्य।
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
इस वर्ष बुधवार 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) पर्व की शुरुआत हो रही है। यह 30 मार्च की रामनवमी (Ram Navami) तक चलेगा। नवरात्रि मनाने के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और इसके लिए मंदिरों में भी खूब तैयारियां चल रही हैं। चारों ओर साफ-सफाई कराई जा रही है और प्रमुख मंदिरों को देसी-विदेशी फूलों से खूब सजाया जा रहा है। भक्तों को इस बात से कुछ निराशा हो सकती है कि इस बार भी वे मंदिरों में देवी को फूल-नारियल नहीं चढ़ा सकेंगे। सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और साफ-सफाई को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
श्री बद्री भगत झंडेवालान देवी मंदिर के प्रशासक नंदकिशोर सेठी ने अमर उजाला को बताया कि कोरोना काल में संक्रमण को देखते हुए मंदिर में फूल-नारियल के चढ़ाने पर रोक लगाई गई थी। यह व्यवस्था अभी भी जारी रहेगी। यह कदम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसके अलावा फूलों के चढ़ावे के बाद उनका सुरक्षित डिस्पोजल भी एक समस्या हो रही थी, जिससे बचने के लिए और मंदिर परिसर में ज्यादा साफ-सफाई रख पाने के लिए इस बार भी देवी को फूल-माला और नारियल चढ़ाने पर रोक जारी रहेगी।
मास्क लगाकर आने की अपील
नंद कुमार सेठी ने कहा कि कोरोना समाप्त होने के कारण मंदिर में आने के लिए मास्क की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। लेकिन भक्तों से अपील की गई है कि वे इन्फ्लूएंजा के फैलते संक्रमण को देखते हुए मास्क पहनकर आएं। इसके अलावा मंदिर में हर प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa