खटीमा-शौच करने गये वृद्ध की उफान पर आए नाले में डूबने हुई से मौत,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम,परिजनों में मचा कोहराम।
उत्तराखंड में हो रही अत्यधिक बरसात का असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला रहा है फिर चाहें पहाड़ी क्षेत्र हो या मैदानी क्षेत्रों हर जगह पानी का ही पानी नजर आ रहा है। वहीं आज खटीमा के खेतलसंडा मुस्ताजर में एक वृद्ध की नाले में डूबने से मौत हो गई है।
बताते चलें कि खेतलसंडा मुस्ताजार निवासी इंद्र सिंह बिष्ट (58) पुत्र मान सिंह जिनके मकान और शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते वह बुधवार सुबह करीब 7 बजे घर के पास ही सनिया नाले की ओर शौच के लिए निकला था।
जब एक घंटे तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन का बाद इन्द्र सिंह नही मिले। जिसके बाद परिजनों को आशंका होने पर ग्रामीणों ने सनिया नाले में तलाश शुरू किया। तो खेतलसंडा मुस्ताजार में बहने वाले सनिया नाले में इंद्र सिंह का शव नाले के किनारे पेड़ में फंसा हुआ मिला। इसके बाद ही परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही चकरपुर चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद आज परिजनों को सौंप दिया।
वही स्थानीय प्रशासन की ओर से तहसीलदार हिमांशु जोशी ने मृतक इन्द्र सिंह बिष्ट के के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa