World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

बंदी गृह से फरार नेपाली नशे की सौदागर युवती को पिथौरागढ़ पुलिस ने थल क्षेत्र से किया गिरफ्तार।

बंदी गृह से फरार नेपाली नशे की सौदागर युवती को पिथौरागढ़ पुलिस ने थल क्षेत्र से किया गिरफ्तार।

 

अभियुक्ता को भागने में मदद करने वाले अभियुक्त को भी धर दबोचा, एक नाबालिग बालिका सहित तीन लोगों का नाम आया प्रकाश में

facebook_20230810_221700

दिनांक 06.08.2023 को बन्दी गृह पिथौरागढ़ से #अभियुक्ता अनुष्का उर्फ आकृति बुड़ाथोकी पुत्री उत्तम सिंह बुड़ाथोकी निवासी डुमलिंग दार्चुला नेपाल उम्र 25 वर्ष, रात्रि में लगभग 12:00 से 04:30 बीच फरार हो गयी थी । जिस सम्बन्ध में अभियुक्ता के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में #धारा 224 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । #अभियुक्ता के विरूद्ध कोतवाली धारचूला में वर्ष 2021 में धारा 8/20 NDPS ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था जो माननीय न्यायालय में विचाराधीर चल रहा है । #पुलिस_अधीक्षक_पिथौरागढ़_श्री_लोकेश्वर_सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री नरेन्द्र पन्त, पुलिस उपाधीक्षक धारचूला श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में उक्त अभियुक्ता की तलाश/ गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस, एसओजी, एएचटीयू सहित कुल 12 टीमें गठित की गयी थी । पुलिस टीमों द्वारा जनपद के समस्त सीमान्त बैरियरों, अन्तर्राष्ट्रीय झूला पुलों, व जनपद क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाया गया तथा जनपद क्षेत्रान्तर्गत सी0सी0टी0वी0 फुटेज खंगाले गये । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता अनुष्का उपरोक्त को दिनांक 09.08.2023 को रविन्द्र भट्ट उर्फ रवि भट्ट पुत्र पीताम्बर भट्ट उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चलियागांव पो0 तड़ीगांव थाना थल जिला पिथौरागढ़ के साथ तड़ीगांव के जंगल से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त रविन्द्र भट्ट द्वारा अभियुक्ता को भगाने में मदद की गयी तथा उक्त मामले में एक नाबालिक बालिका का नाम भी प्रकाश में आया है, जिसके स्थानीय संरक्षक को, प्रारूप -2 नियम 8/7 का नोटिस तामील कराया गया । तथा इसके अतिरिक्त उक्त अभियुक्ता के फरार होने में हरीश बिष्ट पुत्र चन्द्र सिंह निवासी हिमखोला धारचूला का भी नाम प्रकाश में आया है जो दिनांक 04.05.2022 से NDPS ACT के मामले में पूर्व से ही बन्दी गृह में निरूद्ध है । जिस आधार पर अभियोग में धारा 216/ 120B IPC की बढ़ोत्तरी की गयी ।
उक्त फरार अभियुक्ता की गिरफ्तारी में पिथौरागढ़ की आम जनता तथा तड़ीगांव व उसके आस पास के ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग किया गया जिसकी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा काफी प्रशंसा की गयी ।

1-#अभियुक्ता अनुष्का उर्फ आकृति बुड़ाथोकी पुत्री उत्तम सिंह बुड़ाथोकी निवासी डुमलिंग दार्चुला नेपाल उम्र 25 वर्ष।
आपराधिक इतिहास- FIR NO 13/2021 धारा 8/20 NDPS ACT- कोतवाली धारचुला

2-#अभियुक्त रविन्द्र भट्ट उर्फ रवि भट्ट पुत्र पीताम्बर भट्ट उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चलियागांव पो0 तड़ीगांव थाना थल जिला पिथौरागढ़ तथा एक अन्य विधि विवादित बालिका ।
आपराधिक इतिहास-
1-FIR NO-73/2016 धारा 147/323/341/325/326/504/506 IPC- कोतवाली पिथौरागढ़ ।
2-FIR NO – 80/2016 धारा 341/279/324 IPC- कोतवाली पिथौरागढ़ ।
3-FIR NO- 4/2017 धारा 60 EX ACT-थाना थल ।
4- FIR NO- 23/2018 धारा 353/332/504/506 IPC -थाना थल ।
5- FIR NO- 3/2021 धारा 323/504/506 IPC-थाना थल ।
6- FIR NO- 12/2021 धारा 364 IPC -थाना थल ।
7- NCR NO- 4/2017 धारा 323/427/504 IPC, 1/2020 धारा 323/504 IPC, 1/2021 धारा 504 IPC, 3/2022 धारा 323/504 IPC, 7/2022 धारा 504 IPC ।
#पुलिस_टीम-
1-SHO डीडीहाट श्री हिमांशु पन्त मय कोतवाली डीडीहाट पुलिस टीम,
2-उ0नि0 प्रकाश पाण्डे- थानाध्यक्ष जाजरदेवल

#पुलिस_टीम_कोतवाली_पिथौरागढ़-
1-व0उ0नि0 मदन सिंह बिष्ट- प्रभारी कोतवाली पिथौरागढ़
2-उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह- चौकी प्रभारी चण्डाक
3-उ0नि0 शंकर सिंह- चौकी प्रभारी एचोली
4-उ0नि0 प्रियंका मौनी- कोतवाली पिथौरागढ़
5-उ0नि0 बबीता टम्टा-कोतवाली पिथौरागढ़
6- अ0उ0नि0 त्रिभुवन जोशी- कोतवाली पिथौरागढ
7-हे0 का0 गंगा सिंह- कोतवाली पिथौरागढ़
8-हे0 का0 दीपक पन्त – कोतवाली पिथौरागढ़
9-का0 अरविन्द बिष्ट- कोतवाली पिथौरागढ़
10-का0 हयात कुमार- कोतवाली पिथौरागढ़
11-का0 चालक अरविन्द कुमार- कोतवाली पिथौरागढ़
12-का0 भूपेन्द्र टोलिया- कोतवाली पिथौरागढ़

#एएचटीयू_टीम-
1-हे0 का0 दीपक खनका-एएचटीयू
2-हे0 का0 तारा बोनाल- एएचटीयू
3-का0 निर्मल किशोर- एएचटीयू
4-का0 रणवीर सिंह- एएचटीयू

#पुलिस_टीम_थाना_थल-
1- अ0उ0नि0 विनोद भट्ट –थाना थल
2-हे0 का0 राजेश
3-हे0 का0 सुरेश
4-का0 जागदीश मार्कोना- थाना थल

#एसओजी_टीम-
1-उ0नि0 हेम चन्द्र तिवारी- प्रभारी एसओजी
2-हे0 का0 अशोक बुधियाल
3-का0 आनन्द खनका
4-का0 सोनू कार्की
5-का0 गोविन्द रौतेला
6-हे0का0 हेम चन्द्र सिंह- सार्विलांस सैल
7-का0 कमल तुलेरा- सार्विलांस सैल
#UttarakhandPolice #pithoragarhpoliceuttarakhand #UKPoliceStrikeOnCrime #arrested

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]