देश के चयनित 6 छात्रों में खटीमा की मानसी रौतेला का हुआ चयन ,सीमांत की बेटी पहुंची भारत सरकार की प्रतिष्ठित संस्था “इसरो”
खटीमा। अमाऊं निवासी मानसी रौतेला का चय’न इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) अंतरिक्ष विभाग भारत सरकार के संस्थान में एमटैक रिमोट सेंसिंग के लिए हुआ है। मानसी थारू राजकीय इंटर कॉलेज के शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नरेंद्र सिंह रौतेला की पुत्री है। इससे पूर्व मानसी ने बीएससी जियोलॉजी, एमएससी रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस से किया है। इसरो में मानसी अपना अध्ययन अर्बन प्लैनिंग में करेंगी। जिसमें देश के छह विद्यार्थियों को चुना गया है। मानसी रिमोट सेंसिंग के क्षेत्र में देश की सेवा करना चाहती है। मूल रूप से मनान अल्मोड़ा निवासी सूबेदार मेजर पूरन सिंह रौतेला की पौत्री है, उनकी माता पूनम रौतेला शिक्षिका है। मानसी की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa