मुख्यमंत्री धामी की कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त में इन 26 प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 30 प्रस्ताव रखे गए जिनमें से 26 प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।मुख्य सचिव एसएस संधु ने प्रेसवार्ता कर पास हुए प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी। बैठक में नई एमएसएमई नीति को मंजूरी मिल गई है। वहीं, अब सभी धर्मों के लिए मैरिज रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया गया है।
सभी धर्मों के लिए मैरिज रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया गया है। आनंद मैरिज एक्ट के तहत होने वाली शादियां भी इसमें शामिल की गई हैं। जिससे सिख भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
1= ऊर्जा विभाग के यूजेवीएनएल द्वारा जलविद्युत परियोजना से प्रभावितों को प्रोजेक्ट के लागत का 01 प्रतिशत खर्च क्षेत्र के विकास में खर्च किया जाएगा।
2= वित्त विभाग का मामला कर्मचारियों के अधिकार में वृद्धि की गई है
3=मसूरी के विकास के लिए तहसील की घोषणा की गई है
4=खनन विभाग से संबंधित है। घिल्डियाल गांव टिहरी टनल से निकले वाले मलवे के निस्तारण की व्यवस्था को हरी झंडी
5=पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 1 अप्रैल को कम से कम 6 साल की आयु को हरी झंडी
6= लघु सिंचाई के सेवा नियमावली में 85 प्रतिशत सीधी भर्ती
7=आयुष विभाग के लिपिकीय संवर्ग और जिला संवर्ग को मर्ज किया गया है
8= पुलिस दूरसंचार विभाग में ग्रेड पे में वृद्धि
9=गृह विभाग में पीपीएस के 13 पद बढ़ाए गए है
10=पशु गर्भाधान पर धनराशि को दुगुना किया गया
11= 38 राष्ट्रीय खेल के लिए सीएस के नेतृत्व में एक है पवार कमिटी बनाई गई
12=गन्ना विभाग का कमीशन UP के बराबर किये जाने को हरी झंडी
13= पीएम आवास योजना में रुद्रपुर के ग्राम बागवाला में पीएम आवास प्रोजेक्ट के लिए 15 हैक्टेयर जमीन आवास विभाग के बजाय प्राधिकरण के नाम होगी।
14=औद्योगिक विकास विभाग के मामले को हरी झंडी
15= नई एमएसएमई को हरी झंडी, राज्य को 4 श्रेणियों में बांटा गया है। 4 करोड़ तक सब्सिडी दी जाएगी।
पहाड़ में उद्योग
16=कुशल विकास का मामला आया…13 ITI को टाटा एडॉप्ट करेगा और पासआउट होते ही यहां के स्टूडेंट को नौकरी दी जाएगी
17=आईटीबीपी को जमीन का मामला अगले कैबिनेट में आएगा
18= 84 कुटिया की डिजाइनिंग एचसीपी बनाएगी
19= अब आनंद मैरेज act के माध्यम से होने वाली शादी का रजिस्ट्रेशन को अनुमति
20= हरिद्वार और ऋषिकेश को मास्टर प्लान बनाकर विकसित किया जाएगा
21= ड्रोन नीति को हरी झंडी दी गई. ड्रोन निर्माण पर सब्सिडी की व्यस्था..ट्रेनिंग की व्यवस्था आदि
22=उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति नियम में संशोधन किया गया
23= प्रोफेशनलों को सीधी भर्ती के माध्यम से असोसिएट प्रोफेसर बनाने को हरी झंडी
24=पीपीएस ऑफिसर के ढांचे में परिवर्तन किया गया। इसमें दो पद कम किए गए हैं। अब कुल 15 पद सृजित हैं।
25=तेजाब की घटनाओं पर केंद्र सरकार के नियमों के तहत उत्तराखंड विष कब्जा एवं विक्रय नियमावली का अनुमोदन हुआ है।
26=खेल विभाग: अगले साल राष्ट्रीय खेलों को लेकर निर्णय जल्दी लेने के लिए चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa