खटीमा महाविद्यालय में शायं कालीन कक्षाओं को संचालित करने की एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने की मांग
खटीमा। एचएनबी पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में सीटे बढ़ाने और सांयकालीन कक्षाएं संचालित करने की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी नेता प्रमोद गड़कोटी के नेतृत्व में प्रभारी प्राचार्य डॉ. रीना सिंह के माध्यम से कुविवि कुलपति को ज्ञापन भेजा।
कुलपति को भेजे ज्ञापन में कहा कि यह क्षेत्र जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। क्षेत्र में छात्रों को संख्या काफी अधिक हैं। वही यहां एकमात्र महाविद्यालय है जहां सीट काफी कम है। इससे छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के बीए की कक्षा में मात्र 400 सीट और बीएससी में 240 सीटें ही है। जबकि प्रवेश के लिए 17 सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया हैं। सीटें कम होने से सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिल पाना संभव नहीं होगा। कार्यकर्ताओं ने कुलपति से महाविद्यालय में सीटें बढ़ाए जाने और पूर्व की भांति सांयकालीन कक्षाएं संचालित किए जाने की मांग की। वहां अशर्फी लाल वर्मा, हर्षित सिंह, निखिल पांडे, पंकज गिहार, शुभम पटवा, हिमांशु चौहान, रोहित जोशी, मुकुल कुमार, कुनाल सक्सेना, रिया बिष्ट आदि थे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa