Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

कंही आप तो वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड के शिकार नहीं बनने जा रहें.. AI के वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड के इस नये तरीके का साइबर ठग कर रहें हैं इस्तेमाल…ऐसे रहें सतर्क।

कंही आप तो वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड
के शिकार नहीं बनने जा रहें.. AI के वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड के इस नये तरीके का साइबर ठग कर रहें हैं इस्तेमाल…ऐसे रहें सतर्क।

आजकल मार्केट में एक नए तरह का ऑनलाइन फॉर्ड आया हुआ है.

इसका नाम है वॉइस क्लोनिंग शॉट इसमें साइबर ठग AI की मदद से आपकी आवाज की हूबहू कॉपी कर ले रहे हैं।

 

साइबर ठगों से बचने के लिए जनहित में कॉपी वाइस वीडिओ????????

वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड के जरिये साइबर ठग आप से फोन में बात करके फोन में आपकी आवाज की कॉपी कर रहें हैं
वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड के जरिये आपके परिवार रिश्तेदार या किसी दोस्त को फोन करते हैं..और आप की मैच करती हुई आवाज में कहेंगे कि वह किसी मुसीबत में फंस गया है। और उसका मोबाइल खराब हो गया है उसे अचानक पैसे की जरूरत पड़ गई है।

इसके लिए वह साइबर ठग आपको दूसरे नंबर से अलग से एक बारकोड देने की बात कहेगा और आप से कहेगा उसका मोबाईल काम नहीं कर रहा है। उसकी मैच करती इस आवाज़ से आपको शक भी नहीं होगा कि दूसरे नंबर से बारकोड भेजा है।
साइबर ठग आपकी आवाज को कॉपी करके बहुत से बहाने बताकर पैसा ट्रांसफर करवाते हैं.
जैसे एक्सीडेंट हो गया फोन चोरी हो गया है इसके अलावा वह नकली आवाज से आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल भी पूछ लेते हैं।

कई बारआवाज वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड की आवाज सुनकर आपको यह भरोसा ही नहीं होगा कि कोई और बोल रहा है।

इसलिए अगर आपके पास इस तरह का कोई फोन दूसरे नंबर से आ रहा है जिसमें आपका अपना  कोई रिश्तेदार दोस्त बनकर साइबर ठग फोन कर रहा है तो सतर्क हो जाये. ऐसे में आप खुद उस नंबर पर पहले फोन कर यह जाँच ले जिसकी आवाज़ कॉपी कर आपसे बात कर है वह वही है या नहीं इसकी पुष्टि पहले जरूर कर लें।

इस फॉर्ड के बारे में आप में से बहुत से लोग जानते भी नहीं होंगे।
यह फ्रॉड सिर्फ भारत में नहीं बल्कि अमेरिका और यूरोप जैसे बड़े-बड़े देशों में हो रहा है।
यह साइबर फ्रॉड कितनी बड़ी मुसीबत बनने वाला है इसके कुछ आंकड़े सामने आये हैं.. भारत में वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड के एक सर्वे हुआ इसमें उन लगभग 4 हजार लोगों पर सर्वे हुआ है.. जिसमें से 25% लोग इस फॉर्ड के का शिकार हो गए हैं..

यानी लोग पहचान ही नहीं पाए कि फोन करने वाला कोई अपना नहीं बल्कि एक साइबर ठग था।
इन 4 हजार लोगों में से 46% लोगों को उनके माता-पिता की आवाज में कॉल आई कुछ पत्नी की आवाज में कॉल आई तो कुछ क़ो वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड में उनके बच्चों की आवाज में कॉल आई थी।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]