बिजली के बिल और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर एसडीओ विद्युत विभाग खटीमा का घेराव किया
खटीमा नगर पालिका के वार्ड नम्बर 17 में ईस्ट देव कलौनी के अंदर क्षेत्र में आबादी बढ़ने से आय दिन लो बोल्टेज की समस्या से दो चार होना पड़ता है जिसको लेकर आज पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर में नेतृत्व में वार्ड वासियों ने विधुत विभाग के एस डी ओ का घेराव किया।
वार्ड वासियों ने बताया कि ईस्ट देव कलौनी में आबादी काफी घनी हो गयी है जिसके चलते आय दिन लो बोल्टेज की समस्या से दो चार होना पड़ता है।लो वोल्टेज से उनके कई विधुत उपकरणों का भी नुकसान हो गया है।वही ईस्ट देव कलौनी वासियों ने उनके क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से निजाद दिलाने की मांग की इस अवसर पर दीवानी चंद, दिवान सिंह बिष्ट ,कैलाश चन्द, पिंकी, बम्बइया चन्द, नरेश सिंह,त्रिलोक सिंह ,मोहन बसेड़ा आदि
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa