लायंस क्लब खटीमा सेवा ने सीमांत के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किया फलदार और छायादार वृक्षारोपण ।
खटीमा—पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से लायंस क्लब खटीमा सेवा ने गांव गांव जाकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। भुड़ा किशनी,चकरपुर और बिगराबाग क्षेत्र में जाकर खटीमा सेवा की टीम ने लीची, अमरूद और बेल के 68 पौधे रोपे और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।क्लब अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारुथी ने इस मौके पर कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं।
यह हवा को शुद्ध करते हैं तो पानी को संरक्षित भी करते हैं साथ ही जलवायु नियंत्रण में मदद करने के साथ ही मिट्टी की शक्ति को भी बरकरार रखते हैं। प्रोग्राम चेयरमैन लायन नीरज रस्तोगी ने बताया यह अभियान आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा की वृक्षारोपण मूल रूप से पौधों को पेड़ का रूप देने की प्रक्रिया है।
इसीलिए उनका अलग-अलग स्थानों पर रोपण किया जाता है।इस मौके पर अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारूथी,सचिव लायन इंदर नाथ, प्रोग्राम चेयरमैन लायन नीरज रस्तोगी, लायन दलवीर सोहल, लायन दिनेश सुनेजा,लायन न्यूविन अग्रवाल ,लायन विक्रम सिंह भाट, लायन कमल असवाल और लायन प्रेम सिंह बिष्ट के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी उत्साह पूर्वक इस पुनीत कार्य में हाथ बंटाया।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa