Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

लायंस क्लब खटीमा सेवा ने सीमांत के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किया फलदार और छायादार वृक्षारोपण ।

लायंस क्लब खटीमा सेवा ने सीमांत के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किया फलदार और छायादार वृक्षारोपण ।

खटीमा—पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से लायंस क्लब खटीमा सेवा ने गांव गांव जाकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। भुड़ा किशनी,चकरपुर और बिगराबाग क्षेत्र में जाकर खटीमा सेवा की टीम ने लीची, अमरूद और बेल के 68 पौधे रोपे और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।क्लब अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारुथी ने इस मौके पर कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं।

यह हवा को शुद्ध करते हैं तो पानी को संरक्षित भी करते हैं साथ ही जलवायु नियंत्रण में मदद करने के साथ ही मिट्टी की शक्ति को भी बरकरार रखते हैं। प्रोग्राम चेयरमैन लायन नीरज रस्तोगी ने बताया यह अभियान आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा की वृक्षारोपण मूल रूप से पौधों को पेड़ का रूप देने की प्रक्रिया है।

इसीलिए उनका अलग-अलग स्थानों पर रोपण किया जाता है।इस मौके पर अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारूथी,सचिव लायन इंदर नाथ, प्रोग्राम चेयरमैन लायन नीरज रस्तोगी, लायन दलवीर सोहल, लायन दिनेश सुनेजा,लायन न्यूविन अग्रवाल ,लायन विक्रम सिंह भाट, लायन कमल असवाल और लायन प्रेम सिंह बिष्ट के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी उत्साह पूर्वक इस पुनीत कार्य में हाथ बंटाया।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

एक्शन में डीएम, टैक्सी चलाकर सरकारी अस्पताल पहुचे ,पहचान छिपाकर अस्पताल लाइन में लग कर बनवाया पर्चा, मौके पर नदारद सीएमएस व पाँच डॉक्टरों के वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि जारी के दिये आदेश।

मुख्यमंत्री धामी के 15 अक्टूबर तक” गड्ढा मुक्त सड़क “निर्देश का असर धरातल पर लगा दिखने,राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, हल्द्वानी द्वारा जॉलीकोट से भीमताल तिराहा) तक पैच वर्क का कार्य  किया शुरू ।

3 दिन से बंद है राज्य सरकारी की सभी वेबसाइट, मुख्यमंत्री धामी ने जतायी नाराजगी, स्टेट डाटा सेंटर, SWAN, एनआईसी, आई.टी.डी.ए से संबंधित सभी अधिकारियों  एवं शासन के उच्च अधिकारियों को तलब किया है।