भाजपा महा जनसंपर्क अभियान में कार्यकर्ताओं ने किया टिफ़िन बैठक का आयोजन
टिफिन बैठक मे पूर्व मे एक महीने तक चले महा सम्पर्क अभियान के निमित्त प्रमुख कार्यकर्ताओ की रंगोली मंडप में बैठक हुई जिसमे पूरे महिने का अनुभव साझा करने हेतु प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने घर से टिफिन लेकर भोजन सयुंक्त रुप से साझा किया।मिशन 2024 की चर्चा कर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के जनकल्याण कारी योजनाओ का प्रत्येक व्यक्ति व परिवार को पहुंचाने पर भी चर्चा हुई।
खटीमा –बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रंगोली मंडप में टिफिन बैठक का आयोजन किया नगर अध्यक्ष जीवन धामी की अध्यक्षता में आयोजित टिफिन बैठक में बीजेपी के सभी मोर्चों के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहें। टिफिन बैठक को सम्बोधित करते हुए। बीजेपी के पदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी रामू भैया ने कहा कि टिफिन बैठक के अयोजन करने का मुख्य उद्देश्य पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ के बीच आपसी सामंजस्य बनाना एवम आपस में एक परिवार के रूप में मिलकर काम करने एवम पार्टी को मजबूत बनाना है।
•
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जीवन धामी एवम संचालन नगर महामंत्री मनोज वाधवा ने किया।मंडी समिति खटीमा के अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत ने कहा की पूरे देश में इस सप्ताह बीजेपी की टिफिन बैठक का अयोजन किया जा रहा है बैठक को सम्बोधित करते हुए। वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल बोरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक पार्टी के रूप में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का परिवार है बीजेपी का हर कार्यकर्ता परिवार का सदस्य है। सभी कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनाव में एकजूट होकर पार्टी के लिए काम करेगें।
बैठक में महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मोहिनी पोखरिया ,सतीश गोयल, नवीन बोरा ,रमेश जोशी, भुवन भट्ट ,संतोष गौरव ,कामिल खान, तरूण ठाकुर ,ताहिर मालिक जावेद रिजवी सुरेश जीना कश्यप मोटवानी हाफिज रहमान मानस बत्रा नरेश राणा अंजू देवी इंद्रा चंद नीता सक्सेना अनुपमा शर्मा रेनू भंडारी धाना भंडारी हिमांशु अग्रवाल लीला बोरा सीमा देवी नीरू खोलिया संगीता राणा दीपक गुप्ता सचिन विज उपस्थित थे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa