उत्तराखंडः। कुमाऊं भर में बारिश ने भरपाया कहर मौत बनकर बरसी बारिश। पक्का मकान गिरा, मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत
कुमाऊं भर में बारिश ने कहर भरपाया है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वही पहाड़ जाने वाले कई मार्ग बंद है। काशीपुर के मिस्सरवाला गांव में आज तड़के अचानक एक पक्का मकान ढह गया मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गए। घायल को पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके उपरांत अन्यत्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधम सिंह नगर : उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश से स्थिति लगातार बिगड़ रही है यहां काशीपुर से एक बड़ी घटना की खबर आ रही है। इस बीच उधम सिंह नगर जिले से एक दुःखद खबर सामने आई है। यहां काशीपुर में देर रात एक मकान भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में एक वृद्ध दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक 18 वर्ष युवती भी घायल हो गयी जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के कूंडा थाना क्षेत्र के गांव मिस्सरवाला निवासी नसीर अहमद का मकान शनिवार, रविवार की मध्यरात्रि करीब दो बजे भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में मकान स्वामी 65 वर्षीय नसीर अहमद पुत्र वजीर शाह तथा उनकी 60 वर्षीय पत्नी मोहम्मदी की दबकर मौत हो गई। जबकि 18 वर्षीय युवती मंतशा पुत्री स्वर्गीय जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गई।
जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर के मिस्सरवाला गांव में बारिश से तड़के दो मकान क्षतिग्रस्त होने से नसीर अहमद शाह (65) और उनकी पत्नी मोहमदी (60) की दबकर मौत हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने नौ से 12 जुलाई तक मैदानी और पर्वतीय इलाकों के कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं।
वही मौके पर दल बल के साथ पहुचे कुंडा कोतवाल दिनेश फर्त्याल और तहसीलदार काशीपुर ने शवों को कब्ज़े में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa