सीमांत क्षेत्र खटीमा, नानकमत्ता बनबसा-टनकपुर के पूर्व सैनिक संगठन -खटीमा, नानकमत्ता बनबसा-टनकपुर के पूर्व सैनिक हुई एकत्रित।ईसीएचएस, सीएसडी कैंटीन, वन रैंक वन पेंशन द्वितीय संशोधन की विसंगतियों पर हुई चर्चा
बनबसा होटल शौर्य मैं एक संयुक्त बैठक (मीटिंग) का आयोजन किया।जिसमें मुख्य अतिथि , कर्नल बी बी पाल प्रशासनिक अधिकारी ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक बनबसा छावनी थे।इस बैठक में ईसीएचएस, सीएसडी कैंटीन, वन रैंक वन पेंशन द्वितीय संशोधन की विसंगतियों के बारे में बातचीत की गई।
– कर्नल बीवी पाल-: साहब ने ईसीएचएस पॉलिक्निक और इंपैनल्ड हॉस्पिटलों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए कहा , ईसीएचएस और पैनल हॉस्पिटल में जो भी समस्याएं होंगी मैं अपने स्तर से या उच्च स्तर पर जाकर उन समस्याओं का हल करने की हमेशा कोशिश में रहूंगा।
– कैप्टन गंभीर सिंह धामी अध्यक्ष खटीमा-: क- ने संयुक्त बैठक रखने हेतु बनबसा टनकपुर के पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों की सराहना की।
कर्नल पाल साहब से निवेदन किया ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक या पैनल हॉस्पिटल से संबंधित जो भी लेटर आते हैं उन्हें हिंदी में ट्रांसलेट करके ईसीएचएस नोटिस बोर्ड पर लगाना चाहिए ताकि सभी पूर्व सैनिक उसे पढ़ और समझ सके।
– नैब सूबेदार डीएस बिष्ट अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन नानकमत्ता-: ने पूर्व सैनिक संगठन बनबसा टनकपुर के पदाधिकारियों को संयुक्त बैठक रखने हेतु धन्यवाद देते हुए उन्हें शाबाशी दी और कहा इस तरह की बैठकों से हम एक दूसरे से परिचित होते हैं और सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है।उन्होंने कहा हमें खुशी हुई इस बैठक में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक बनबसा छावनी के officer-in-charge कर्नल पाल साहब भी उपस्थित हैं, और हमें आशा है कर्नल पाल साहब ईसीएचएस की समस्याओं को हल करने हेतु पूरी तत्परता के साथ कार्य करेंगे क्योंकि कर्नल पाल साहब का पूर्व का कार्यकाल बहुत अच्छा और यादगार रहा है।
-: कैप्टन भानी चंद ने अपने समापन संबोधन में मुख्य अतिथि कर्नल बीबी पाल और खटीमा, नानकमत्ता से आऐ
सभी पूर्व सैनिकों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करते हुए इस संयुक्त बैठक के महत्व के बारे में जानकारी दी।
निम्न बिंदुओं पर बहस-:क- सीएसडी कैंटीन का का ऊंची करण और सुविधाओं के बारे में।
ख- ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक को अपग्रेड करने पर विचार विमर्श। डी से ही ग्रुप में लाने की प्रक्रिया।
ग- वन रैंक वन पेंशन (द्वितीय संशोधन) की विसंगतियों को उच्च स्तर पर अनुशासन में रहते हुए उठाने के बारे में जानकारी एवं भविष्य की रणनीति।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक,कैप्टन गंभीर सिंह धामी अध्यक्ष खटीमा।,नैब सूबेदार डीएस बिष्ट अध्यक्ष नानकमत्ता,कैप्टन नारायण सिंह सामंत-उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन जिला उधम सिंह नगर।,कैप्टन चंद रजवार चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज भोजीपुरा।कैप्टन गणेश पाल,कैप्टन चंद्रशेखर गहतोड़ी।
कैप्टन पीएन जोशी।,कैप्टन देवेंद्र सिंह।,हवलदार शंकर चंद।,हवलदार जंग बहादुर थापा।नायक मोहन सिंह गुरुंग।
सूबेदार हीराचंद उपाध्यक्ष नानकमत्ता।सूबेदार दान सिंह बोरा -कोषा अध्यक्ष खटीमा।सूबेदार कुंवर राम।कैप्टन गोविंद प्रसाद।हवलदार सौबन सिंह।सूबेदार हर्ष सिंह चौहान।संचालन-: पुष्कर दत्त कापड़ी।संयोजक-: कैप्टन अमर सिंह मेहरा एवं कैप्टन हरीश चंद्र कापड़ी।
इसके अलावा बहुत से पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
कैप्टन भानी चंद अध्यक्ष गौरव सेनानी कल्याण समिति बनबसा टनकपुर जिला चंपावत।
जय जवान जय किसान
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa