Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

आंचल मिल्क बूथ कैफे का विधिवत शुभारंभ।आंचल दूध के उत्पाद आसानी से उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध-गंभीर

आंचल मिल्क बूथ कैफे का विधिवत शुभारंभ।आंचल दूध के उत्पाद आसानी से उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध -गम्भीर

खटीमा (उत्तराखंड)  सितारगंज रोड पुराने तहसील परिसर, मुख्य चौक के पास, आंचल मिल्क बूथ कैफे का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि दूध संघ के प्रशासक तिलक राज गंभीर जी ने किया। जिसमे उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा निर्मित चालीस उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा निर्मित चालीस उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। सभी को आंचल दूध के उत्पाद आसानी से उपलब्ध हों सके, इसको लेकर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और हर शहर और कस्बों में बुथ पॉर्लर खोले जायेंगे। जैसे जैसे आंचल दूध के उत्पाद बाजार में उपभोग्ताओ को आसानी से उपलब्ध होंगे, वैसे वैसे सहकारी संघ की आय मे वृद्धि होगी, जिससे दूध उत्पादन करने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा।

मिल्क बूथ उद्धघाटन के अवसर पर तिलक राज गंभीर ने कहा की सभी को आंचल दूध के उत्पाद आसानी से उपलब्ध हों सके, इसको लेकर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और हर शहर और कस्बों में बुथ पॉर्लर खोले जायेंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी रामू भाई ने कहा की जैसे जैसे आंचल दूध के उत्पाद बाजार में उपभोग्ताओ को आसानी से उपलब्ध होंगे, वैसे वैसे सहकारी संघ की आय मे वृद्धि होगी, जिससे दूध उत्पादन करने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा। मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत ने आंचल दूध के मिल्क बुथ के उद्धघाटन समरोह में आंचल दूध के उत्पाद बाजार में उपभोग्ताओ को आसानी से उपलब्ध होंगे, वैसे वैसे सहकारी संघ की आय मे वृद्धि होगी, जिससे दूध उत्पादन करने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा।सभी उपभोगताओ को बधाई दी। उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा निर्मित चालीस उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। सभी को आंचल दूध के उत्पाद आसानी से उपलब्ध हों सके, इसको लेकर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और हर शहर और कस्बों में बुथ पॉर्लर खोले जायेंगे। जैसे जैसे आंचल दूध के उत्पाद बाजार में उपभोग्ताओ को आसानी से उपलब्ध होंगे, वैसे वैसे सहकारी संघ की आय मे वृद्धि होगी, जिससे दूध उत्पादन करने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर बीजेपी ज़िला महामंत्री सतीश गोयल, नगर मंडल  ललित मोहन मारवाह, बबलू सैफी सतीश दुबे, राकेश नागायज , सुनीता भटनागर, राजनाथ सिंह अंकुश त्यागी विमला देवी जी जसप्रीत कौर विनोद कुमार अनिल तिवारी अजय अग्रवाल कुंदन पांडेय प्रबंधक वित्त अशोक त्रिपाठी मनोहर सिंह नवीन मरवाल अजय अस्थाना कमला मेहता पुष्पा पांडेय कुंदन पांडेय आदि लोग मौजूद थे एवं कार्यक्रम का संचालन मनोहर सिंह क्वेटाली ने किया।

 

 

 

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

एक्शन में डीएम, टैक्सी चलाकर सरकारी अस्पताल पहुचे ,पहचान छिपाकर अस्पताल लाइन में लग कर बनवाया पर्चा, मौके पर नदारद सीएमएस व पाँच डॉक्टरों के वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि जारी के दिये आदेश।

मुख्यमंत्री धामी के 15 अक्टूबर तक” गड्ढा मुक्त सड़क “निर्देश का असर धरातल पर लगा दिखने,राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, हल्द्वानी द्वारा जॉलीकोट से भीमताल तिराहा) तक पैच वर्क का कार्य  किया शुरू ।

3 दिन से बंद है राज्य सरकारी की सभी वेबसाइट, मुख्यमंत्री धामी ने जतायी नाराजगी, स्टेट डाटा सेंटर, SWAN, एनआईसी, आई.टी.डी.ए से संबंधित सभी अधिकारियों  एवं शासन के उच्च अधिकारियों को तलब किया है।