वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिए नई-नवेली 15 सदस्यीय टीम रवाना, 11 खिलाड़ियों का पहला विदेश दौरा।
-
टीम इंडिया: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव होना तय माना जा रहा है। आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को 12 जून से टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।
वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ होनी वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। वहीं, टी20 सीरीज के लिए भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।
संजू सैमसन बन सकते हैं कप्तान
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी करते हैं और अपनी कप्तानी में आरआर टीम को फाइनल में भी पहुंचा चुके हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाग होनी वाली 5 टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त से खेला जाएगा। जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। जबकि टीम इंडिया की कप्तानी संजू सैमसन को सौंपी जा सकती है। संजू सैमसन टीम इंडिया की कप्तानी पहले कभी नहीं की है लेकिन उन्हें टीम इंडिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ होनी वाली टी20 सीरीज की कप्तानी मिल सकती है।
नए खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ होनी वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐलान होने वाली टीम में 11 ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें पहली बार विदेश में टूर करने का मौका मिल सकता है। आईपीएल 2023 में कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें कि, टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिसमें प्रभसिमरन सिंह , तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, मयंक डागर, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, कार्तिक त्यागी, सुयश शर्मा और आकाश मधवाल पहली बार विदेश टूर करेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
टीम इंडिया: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह , तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, मयंक डागर, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ऋतिक शौकीन, मुकेश कुमार, हर्षित राणा, कार्तिक त्यागी, सुयश शर्मा और आकाश मधवाल।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa