वन निगम के डीएलएम पाल 77000 की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार ।
मेरठ/ सतर्कता अधिष्ठान विजिलेंस की टीम ने वन निगम के प्रभागीय लॉगिन प्रबंधक को ₹77000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है आरोपी ने पेड़ों के कटान के भुगतान कराने के नाम पर 20 फ़ीसदी रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस की टीम ने परतापुर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण के लिए काटे जाने वाले सरकारी पैरों की जिम्मेदारी वन निगम की होती है। ठेकेदार को पेड़ों की कटाई का भुगतान वन निगम करता है शताब्दी नगर स्थित वन निगम कार्यालय में तैनात डी एल एम नरेंद्र कुमार पाल 2 वर्ष से तैनात हैं। विजिलेंस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि नरेंद्र कुमार पाल के द्वारा पेड़ काटने के एवज में ठेकेदार से ₹370000 की बिल के भुगतान के नाम पर 20 फीस दी कमीशन के रूप में रिश्वत मांगने की बात सामने आई थी सूचना मिलने के उपरांत विजिलेंस टीम ने शनिवार को ठेकेदार जब्बार के द्वारा डीएलएम को कमीशन के ₹77000 रुपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है यह वही रुपए थे जो विजिलेंस टीम ने जब्बार को दिए थे। विजिलेंस की टीम ने आरोपी से 5 घंटे तक पूछताछ की उसके संपत्तियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि विजिलेंस टीम की तहरीर पर परतापुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa