सरेआम गुंडागर्दी-फि‍र सुर्खियों में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन, खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर की तोड़फोड़ कर की अंधाधुंध फायरिंग,मचा हड़कंप, गोलीबारी के वीडियो। ????????????????

सरेआम गुंडागर्दी-फि‍र सुर्खियों में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन, खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर की तोड़फोड़ कर की अंधाधुंध फायरिंग,मचा हड़कंप, गोलीबारी के वीडियो। ????????????????

खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। देहात क्षेत्र के विभिन्न स्थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हैं। खानपुर विधायक के समर्थक भी जुटना शुरू हो गए हैं।

रुड़की: ( उत्तराखंड ) हरिद्वार जिले में इन दिनों दो नेताओं के बीच जंग छिड़ी हुई है। बात एक-दूसरे के घर और कार्यालय पर जाकर मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गई है। पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर जाकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि गोलीबारी की है. इसका वीडियो भी सामने आया है।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

बता दें कि पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार में बीते लंबे से जुबानी जंग चल रही है।दोनों अक्सर एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे है। लेकिन अब बात गाली गलौज और मारपीट व गोलीबारी तक पहुंच गई है। इसकी जानकारी खुद खानपुर विधायक उमेश ने दी है। उमेश कुमार ने खुद पुलिस को इस बात की शिकायत दी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/26916

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच शनिवार को अपशब्द कहने को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में देर रात उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा महल के बाहर पहुंचे थे और जमकर हंगामा हो गया था।

शनिवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को चैंपियन और उनके समर्थक बड़ी संख्या में उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ करते हुए समर्थकों से मारपीट कर दी। आरोप है कि इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई है। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली।

बता दें कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच शनिवार को अपशब्द कहने को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में देर रात उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा महल के बाहर पहुंचे थे और जमकर हंगामा हो गया था। उमेश कुमार ने चैंपियन को सोशल मीडिया के जरिए सामने आने के लिए ललकारा था। माना जा रहा था कि दोनों के बीच विवाद बड़ा रूप लेगा।

इस दौरान उमेश कुमार के तीन समर्थक भी घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ रुड़की नरेंद्र पंत और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

उधर, दोनों के समर्थकों में तनाव को देखते हुए दोनों के कैंप कार्यालय पर पुलिस बल तैनात किया गया है। नरेंद्र पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फायरिंग को लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है। मामले में तैयारी रहने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/26627

फेसबुक पर वीडियो डाला
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के फेसबुक से इस घटना को लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया गया। जिसमें वह अपने समर्थकों के साथ विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय में जाते दिख रहे हैं। साथ ही उनके समर्थकों के हाथों में बंदूक भी थी। हालांकि फायरिंग की या नहीं यह स्पष्ट नहीं है।

इस घटनाक्रम के बाद बड़ी संख्या में लंढौरा में भी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। ताबड़तोड़ हुई फायरिंग से विधायक उमेश कुमार के घर पर जगह-जगह गोलियों के निशान बने हुए हैं और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।

पूरे जिले से पुलिस बल मंगाया
वहीं हालात बिगड़ता देख पूरे जिले से पुलिस बल मंगा लिया गया है। कावड़ पटरी रोड पर यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसी रोड पर दोनों के आवास हैं और भीड़ को चैंपियन की आवास की तरफ जाने से रोका जा रहा है। वहीं खानपुर से बड़ी संख्या में उमेश के समर्थक रुड़की की ओर कूछ कर रहे हैं, जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/26826

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इंटरनेट मीडिया की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने इंटरनेट एकाउंट से खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार भी तैश में आ गए। वह सबसे पहले तो रुड़की स्थित पूर्व विधायक के आवास पर पहुंच गए, लेकिन यहां पर चैंपियन नहीं मिले।

पुलिस प्रशासन की परेशानी भी बढ़ी
इसके बाद वह लंढौरा स्थित पूर्व विधायक के आवास पर पहुंच गए। जिस पर उन्होंने पूर्व विधायक को चेतावनी भरे अंदाज में ललकारा। फेसबुक पर लगातार यह चलता रहा। वहीं पुलिस प्रशासन की परेशानी भी बढ़ गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/26875

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।