स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कमांडेंट 57वीं वाहिनी SSB ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियों का निरीक्षण कर जवानों का उत्साह बढ़ा सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायज़ा।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कमांडेंट 57वीं वाहिनी SSB ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियों का निरीक्षण कर जवानों का उत्साह बढ़ा सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायज़ा।

 

बनबास ( चंपावत) 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 57वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनोहर लाल ने वाहिनी अधिकारियों के साथ भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न SSB सीमा चौकियों एवं बनबसा स्थित ट्रेड एंड ट्रांजिट रूट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बल द्वारा किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों का बारीकी से आकलन किया और ड्यूटी पर तैनात जवानों की सजगता एवं तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्वों के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता कई गुना बढ़ जाती है, क्योंकि इस समय देशविरोधी तत्व सक्रिय हो सकते हैं। भारत-नेपाल की खुली सीमाएं इस अवधि में विशेष रूप से संवेदनशील होती हैं, जिससे तस्करी, अवैध आवागमन, मानव तस्करी और संभावित आतंकी गतिविधियों की आशंका बढ़ जाती है।

कमांडेंट ने जवानों को निर्देश दिया कि वे पूर्ण सतर्कता और पेशेवर दक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। साथ ही चौकियों पर उपलब्ध आधुनिक तकनीकी उपकरणों जैसे निगरानी कैमरे और नाइट विज़न डिवाइस का अधिकतम उपयोग कर समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने बलकर्मियों को प्रेरित किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल प्रतिक्रिया दें और अनुशासन, निष्ठा एवं समर्पण को सर्वोपरि रखें।

इस अवसर पर कमांडेंट के साथ उप-कमांडेंट  अनिल कुमार यादव, असिस्टेंट कमांडेंट (संचार)  अरविंद कुमार और असिस्टेंट कमांडेंट  दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने की भेंट, परीक्षा रद्द होने पर बेरोजगार संघ ने सीएम धामी का जताया आभार,योग्यता और पारदर्शिता पर आधारित भर्ती प्रक्रिया के लिए सरकार प्रतिबद्ध: सीएम धामी।

“खेलों को नई दिशा _ हल्द्वानी में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, लोहाघाट में महिला कॉलेज पर सीएम धामी ने दी रफ्तार”,“युवाओं को मैदान से मंज़िल तक पहुँचाने की तैयारी — खेल विभाग को सीएम धामी के सख्त निर्देश”