उत्तराखंड में आज बहुत भारी बारिश का अलर्ट, कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, समेत प्रदेश के इन 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट; पढ़ें मौसम अपडेट, रहें सावधान।

उत्तराखंड में आज बहुत भारी बारिश का अलर्ट, कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, समेत प्रदेश के इन 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट; पढ़ें मौसम अपडेट, रहें सावधान।

 

उत्तराखंड में इन दिनों जमकर मॉनसूनी बारिश हो रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का मिजाज बदल चुका है। आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

देहरादून:(उत्ततराखंड) भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) उत्तराखंड में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। आज बादल झमाझम बरसने के मूड में है। इस बीच मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है, जिससे पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश का सिलसिला तेज होने वाला है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक , रोस्टर प्रक्रिया पर राज्य सरकार से मांगा जवाब,निर्वाचन की सभी कार्यवाहियों पर लगाई रोक।

बहुत भारी बारिश का अलर्ट: उत्तराखंड में हालांकि कई दिनों से अनेक स्थानों पर बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़कें बंद हो रही हैं तो लैंडस्लाइड भी हो रहे हैं। लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज के लिए जो अलर्ट जारी किया है। उसके अनुसार सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विज्ञान विभाग ने औरेंज वार्निंग जारी करते हुए कहा कि बहुत भारी वर्षा होगी। लोगों से सतर्क रहने और खासकर चारधाम यात्रियों से 25 से 27 जून तक अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की गई है, क्योंकि भूस्खलन और जलभराव का खतरा बढ़ सकता है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

जेल से निकलते ही जमीन धोखाधड़ी के आरोपी तथाकथित विधायक प्रतिनिधि ने कानून की धज्जियां उड़ाई, आरोपी आतिशबाजी कर हूटर बजाते हुए गाड़ी से निकला,100 लोगों पर मुकदमा दर्ज।

उत्तराखंड के 11 जिले संवेदनशील: बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड के लिहाज से उत्तराखंड के 11 पहाड़ी जिले काफी संवेदनशील हैं। इनमें गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिले हैं।कुमाऊं मंडल में अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिले हैं। मैदानी जिलों में हरिद्वार और उधम सिंह नगर बारिश के समय बाढ़ और भू कटाव से प्रभावित होते हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नेपाल दूतावास की सूचना पर नौकरी का झांसा देकर मानव तस्करों के चंगुल से 32 नेपालियों को पुलिस ने कराया मुक्त, बंधक बनाकर रखा था; इस काम के लिए किया मजबूर।

देहरादून में भारी बारिश के आसार

राजधानी देहरादून में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और दिनभर हल्की से मध्यम बारिश के दौर चलते रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, एक-दो मौकों पर तीव्र या भारी बारिश भी हो सकती है, जो उमस भरी गर्मी से राहत देगी। शहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। हालांकि, बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नानकमत्ता-अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश, सोने का घड़ा दिखाकर लूट को अंजाम, डॉक्टर और वन कर्मी समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, सनसनीखेज ठगी और लूट का मुरादाबाद से नानकमत्ता तक फैला है जाल,पढ़िये पूरा मामला।

झमाझम हो रही मानसून की बारिश: उत्तराखंड में मानसून पहुंच चुका है. उसका असर भी दिख रहा है। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी बहुत भारी बारिश की चेतावनी को गंभीरता से लेने की जरूरत है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। खराब मौसम में नदियों के किनारे नहीं जाने को कहा गया है। पहाड़ों में हाईवे और संपर्क सड़कों पर सावधानी से यात्रा करने की सलाह भी दी गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

हरिद्वार-मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर जमीन घोटाले में फंसे तत्कालीन नगर आयुक्त वरुण चौधरी के कार्यकाल की जांच के लिए ऑडिट समिति गठित, 15 दिन में सौंपनी होगी रिपोर्ट।

पांच दिनों तक जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग ने 25 से 29 जून तक के लिए पांच दिन का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें पूरे राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहने की बात कही गई है। अगले दो दिन, यानी 25 और 27 जून तक, पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर चल सकता है, जबकि 28 और 29 जून को बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है। मैदानी इलाकों में तापमान 30 से 35 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों में 20 से 25 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून समय से पहले सक्रिय हुआ है, जिससे जून के आखिरी हफ्ते में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि, भूस्खलन और बाढ़ जैसे खतरों से निपटने के लिए प्रशासन को भी अलर्ट रहने की जरूरत है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सुर्खियों में भाजपा के पूर्व विधायक, अभिनेत्री संग कथित दूसरी शादी, UCC मानकों की धज्जियां उड़ाने पर उत्तराखंड में मचा सियासी भूचाल , कांग्रेस ने शादी को (यूसीसी) का उल्लंघन बता भाजपा पर किया हमला, नेता जी को पार्टी थमाया नोटिस।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]