दुखद हादसा -हल्द्वानी में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, नवजात के घर पहुंचने से पहले ही हो गया बड़ा हादसाः पिता, नानी और ताई समेत नवजात की हुई दर्दनाक मौत, चार घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है उपचार।

दुखद हादसा -हल्द्वानी में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, नवजात के घर पहुंचने से पहले ही हो गया बड़ा हादसाः पिता, नानी और ताई समेत नवजात की हुई दर्दनाक मौत, चार घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है उपचार।

 

सुशीला तिवारी अस्पताल से बच्चे की डिलीवरी के बाद किच्छा जा रहे परिवार की कार नहर में समा गई। घटना बुधवार की सुबह सात बजे मंडी समिति के गेट के सामने कैनाल नहर में हुई। सड़क हादसे में चार की दर्दनाक मौत हो गई । दो गंभीर रूप से घायल है। कार में सवार महिला की जहां जान बच गई वहीं उसका तीन दिन पहले जन्मा बच्चा नहीं बच सका। उसके पति की भी मौत हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है।

 

हल्द्वानी। फायर ब्रिगेड कार्यालय के निकट मोड़ पर एक कार संख्या यूके 06 एएक्स 8728 अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए।घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिन पहले 22 जून को ऊधमसिंहनगर जिले के बरा गांव किच्छा निवासी रामा (28) पत्नी राकेश को डिलीवरी के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां रामा ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। आज बुधवार को जच्चा-बच्चा को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर सुबह लगभग 06:00 बजे परिजन घर ले जाने के लिए अस्पताल पहुंचे। सभी लोग खुशी-खुशी घर जाने के लिए कार में सवार हुए।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड में आज बहुत भारी बारिश का अलर्ट, कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, समेत प्रदेश के इन 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट; पढ़ें मौसम अपडेट, रहें सावधान।

अस्पताल से निकलते ही कुछ ही दूर फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इससे कार में सवार लोगों में चींख पुकार मच गई। सूचना पर तत्काल ही दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने नगर में पुलिया के निकट रस्सी बांधकर रेस्क्यू शुरू किया जिससे कोई बहकर पुलिया के नीचे ना जा पाए। इस दौरान लीडिंग फायरमैन राजकुमार राणा नहर के तेज प्रभाव में बह गए। लगभग 50 से 60 मीटर तक बहने के बाद राजकुमार ने खुद को संभाला। इस दौरान कार सवार रमेश भी नहर के तेज प्रवाह में बह गए, जिन्हें राजकुमार ने पकड़ लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

जेल से निकलते ही जमीन धोखाधड़ी के आरोपी तथाकथित विधायक प्रतिनिधि ने कानून की धज्जियां उड़ाई, आरोपी आतिशबाजी कर हूटर बजाते हुए गाड़ी से निकला,100 लोगों पर मुकदमा दर्ज।

दमकल कर्मियों ने सड़क पर लगे जाल को जेसीबी से तोड़कर राजकुमार और रमेश को सकुशल बाहर निकाल लिया। दोनों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे में रामा के पति राकेश (32), जेठानी नीतू (36), मां कमला (50) और नवजात की मौत हो गई। हादसे में रामा, जेठ रमेश (42) और कार चालक श्याम लाल (45) घायल हो गए हैं। घायलों का एसटीएच में उपचार चल रहा है। अग्निशमन अधिकारी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 6:30 बजे सुशीला तिवारी की ओर से आ रही कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। दमकल कर्मियों द्वारा तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार सवार लोगों को नहर से बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार में कुल सात लोग सवार थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सुर्खियों में भाजपा के पूर्व विधायक, अभिनेत्री संग कथित दूसरी शादी, UCC मानकों की धज्जियां उड़ाने पर उत्तराखंड में मचा सियासी भूचाल , कांग्रेस ने शादी को (यूसीसी) का उल्लंघन बता भाजपा पर किया हमला, नेता जी को पार्टी थमाया नोटिस।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

बनबसा- मुख्यमंत्री धामी ने तनिष्क पाल के आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिवारों से भेंट कर जताई संवेदना, बनबसा क्षेत्र में शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना।

मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन,उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र, छाया के देव मेघ की वंदना की।