सुर्खियों में भाजपा के पूर्व विधायक, अभिनेत्री संग कथित दूसरी शादी, UCC मानकों की धज्जियां उड़ाने पर उत्तराखंड में मचा सियासी भूचाल , कांग्रेस ने शादी को (यूसीसी) का उल्लंघन बता भाजपा पर किया हमला, नेता जी को पार्टी थमाया नोटिस।

सुर्खियों में भाजपा के पूर्व विधायक, अभिनेत्री संग कथित दूसरी शादी, UCC मानकों की धज्जियां उड़ाने पर उत्तराखंड में मचा सियासी भूचाल , कांग्रेस ने शादी को (यूसीसी) का उल्लंघन बता भाजपा पर किया हमला, नेता जी को पार्टी थमाया नोटिस।

भाजपा नेता का अभिनेत्री संग लव अफेयर इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन अब भाजपा नेता की मुश्किलें बढ़नी वाली है। पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है।

भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर अभिनेत्री उर्मिला राठौर से अपनी कथित दूसरी शादी को लेकर सवालों का सामना कर रहे हैं। कांग्रेस ने इस शादी को उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का उल्लंघन बताकर भाजपा पर हमला किया है। राठौर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी का नोटिस अमर्यादित भाषा के लिए था, शादी के लिए नहीं। उन्होंने यूसीसी उल्लंघन से इनकार किया और अपनी दूसरी शादी की सीधी पुष्टि करने से बचते रहे, हालांकि पहले उन्होंने सुलह की बात कही थी।

ज्वालापुर के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश राठौर ने सार्वजनिक तौर पर यूसीसी का मजाक बनाया। उन्होंने पहली पत्नी और परिवार होते हुए भी एक महिला से प्रेम किया और बाद में विवाह भी कर लिया। यह सारा कारनामा हुआ सहारनपुर में, अब पार्टी ने इसका संज्ञान लेकर उन्हें नोटिस थमाकर सात दिन में जवाब मांगा है।

अभिनेत्री उर्मिला सनावर से रिश्ते को लेकर पूर्व विधायक सुरेश राठौर कई महीनों से फजीहत झेल रहे थे। लंबे आरोप-प्रत्यारोप और मुकदमेबाजी के बाद पिछले सप्ताह सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर ने सहारनपुर में मीडिया के सामने आकर सुलह की जानकारी दी। इस दौरान उर्मिला ने दावा किया कि सुरेश राठौर ने उन्हें अपनी पत्नी मान लिया। इस प्रकरण का वीडियो वायरल हुआ तो पार्टी को छवि धूमिल होने का अहसास हुआ। जिससे शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व विधायक को नोटिस जारी कर दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने सुरेश राठौर को जो नोटिस भेजा है। उसमें कहा गया है कि लंबे समय से उनके अमर्यादित आचरण मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रहे हैं। इससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। ये गतिविधियां पार्टी की अनुशासनहीनता के दायरे में आती हैं। उन्हें सात दिनों में लिखित रूप से कार्यालय को जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, विपक्ष के आरोपों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए सुरेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस को अगर वीडियो जारी करना है तो नारायण दत्त तिवारी, हरक सिंह रावत और हरीश रावत का करे।

दूसरी शादी के सवालों को घुमा गए राठौर

मीडिया से बातचीत में पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने यूसीसी उल्लंघन के आरोपों को गलत बताया। लेकिन दूसरी शादी से जुड़े सवालों को वह घुमा गए। उर्मिला सनावर का नाम लिए बिना सुरेश राठौर ने कहा कि महिला जो बात कह रही है, वह 2022 की है और यूसीसी 2025 को लागू हुआ है।
मीडियाकर्मियों ने दूसरी शादी पर सवाल किए तो राठौर ने कहा कि मैंने ऐसा कहां कहा, आपने मुझे फेरे लेते हुए देखा, सिंदूर लगाते हुए, वरमाला डालते हुए देखा क्या। कोई सर्टिफिकेट या कोर्ट मैरिज की है क्या।

इस पर मीडियाकर्मियों ने उनसे हफ्ते भर पहले सहारनपुर में हुई प्रेस कान्फ्रेंस पर सवाल दागा। तब राठौर ने सफाई दी कि मैंने प्रेस कान्फ्रेंस में सिर्फ इतना कहा कि वो जीत गई, मैं हार गया। राठौर ने कहा कि उन्हें यूसीसी, दूसरी शादी को लेकर नोटिस नहीं दिया गया था, बल्कि अमर्यादित भाषा को लेकर दिया गया था, उसका जवाब दे दिया गया है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]