Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

मुख्यमंत्री धामी ने जौलजीबी मेला -2024 का किया शुभारंभ, 2964.89 लाख की 13 योजनाओं का लोकार्पण,3472.36 लाख की पांच योजनाओं का किया शिलान्यास, जौलजीबी मेला उत्तराखंड सरकार की अनमोल धरोहर : धामी

मुख्यमंत्री धामी ने जौलजीबी मेला -2024 का किया शुभारंभ, 2964.89 लाख की 13 योजनाओं का लोकार्पण,3472.36 लाख की पांच योजनाओं का किया शिलान्यास,जौलजीबी मेला उत्तराखंड सरकार की अनमोल धरोहर : धामी

 

Jauligibi Fair बहुमंजिला पार्किंग पुलिस कार्यालय के पास पार्किंग जिलाअस्पताल में इमरजेंसी वार्ड बडारी-सिलौनी पंपिंग पेयजल योजना पिथौरागढ़ में पाली क्लीनिक निर्माण कुक्कुट पालन क्षेत्र बिण डीपलीटर और डालमेंट्री उच्छैती ढीलम मार्ग पर स्टील गार्डर सेतु होम्योपैथिक अस्पताल के आवासीय भवन निर्माण धारचूला स्टेडियम में पर्वतारोहण दीवार गणाईगंगोली-बनकोट मार्ग सुधारीकरण और डामरीकरण अरारी पेयजल योजना बेरीनाग में बड़ेत सानी गांव पेयजल योजना और पशु सेवा केंद्र हचीला निर्माण शामिल हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को जौलजीबी मेला -2024 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 64.47 करोड़ की 18 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 29.65 करोड़ के 13 लोकार्पण एवं 34.72 करोड़ के 05 शिलान्यास शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला सवयं सहायता समूहों द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न उत्पादों का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जौलजीबी मेला राज्य के लिए एक अनमोल धरोहर है, जो सदियों से भारत-तिब्बत, भारत नेपाल और सीमावर्ती क्षेत्रों में आपसी सौहार्द बढा़ता है। यह मेला हमारी समृद्ध परंपराओं को संजोने का कार्य करता है। यहां का नेपाल और तिब्बत से सदियों से सांस्कृतिक संबंध रहा है। नेपाल से इस क्षेत्र का रोटी और बेटी का सबंध है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे संबंध और मजबूत हो रहे हैं। केदारनाथ और पशुपतिनाथ के बीच आध्यात्मिक यात्रा से भी दोनों राष्ट्रों के सबंधों को मजबूती मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला भारत और नेपाल के बीच आर्थिक सबंधों को बढ़ाने का कार्य भी करता है। यह मेला छोटे व्यापारियों, किसानों और कारीगरों को अपने उत्पादों का मंच प्रदान करने का बड़ा माध्यम है। हमारी अनेक प्रकार की औषधियों को प्रोत्साहित करने में भी यह मेला महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। जिन गांवों को पहले अंतिम गांव कहा जाता था, इस अवधारणा को बदलकर प्रधानमंत्री ने इन गांवों को देश के पहले गांवों की संज्ञा दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आदि कैलाश आने के बाद इस क्षेत्र में तेजी से आवागमन बढ़ा है। पिछले साल की तुलना में इस बार 10 हजार से अधिक लोगों ने आदि कैलाश के दर्शन किये हैं। इससे हमारे इन क्षेत्रों को आर्थिक रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। किसानों की आय को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मंडवा, झिंगोरा और अन्य स्थानीनीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्टेट मिलेट मिशन को मंजूरी दी गई है। परंपरागत खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।

राज्य में कलस्टर आधारित 18 हजार पॉली हॉऊस बनाने का निर्णय लिया गया है। सड़क कनेटिविटी में विस्तार से किसानों को अपनी उपज को मंडी तक पहुंचाने में आसानी हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमवार्ती क्षेत्रों में आधुनिक सड़कों, सुरंगों और पुलों का निर्माण किया जा रहा है। सीमांत क्षेत्रों के विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में हैं। इन क्षेत्रों के विकास के लिये अनेक कार्ययोजनाओं की मंजूरी दी गई है। मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत पहले चरण में 16 पौराणिक मंदिरों को विकसित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि मक्काना से सेकला तक मोटर मार्ग के निर्माण किया जायेगा। आपदा प्रभावित क्षेत्र लुमती तोक बगीचा बगड़ में सुरक्षा दीवार का कार्य किया जाएगा। मवानी रवानी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण किया जायेगा। तेजम में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। तीनखोल ढुंगातोली और पण्डा में चेक डैम निर्माण किया जायेगा।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण

1 पिथौरागढ़ विस क्षेत्र 1. बहुमंजिला पार्किंग बजेटी चंडाक पिथौरागढ़- 344.36 लाख।

2. पुलिस कार्यालय के समीप सरफेरा पार्किंग- 139.9 लाख।

3. जिला चिकित्सालय बेसमेंट इमरजेंसी वार्ड द्वितीय दल में हाल- 116..54 लाख।

4. बडारी-सिलौनी पंपिंग पेयजल योजना- 499.51 लाख।

 

5. पिथौरागढ़ में पाली क्लीनिक निर्माण- 261.33 लाख।

 

6. कुक्कुट पालन क्षेत्र बिण डीपलीटर व डालमेंट्री- 307.34 लाख।

 

धारचूला विस क्षेत्र 7. उच्छैती ढीलम मार्ग पर स्टील गार्डर सेतु- 554.86 लाख।

 

8. होम्योपैथिक अस्पताल के आवासीय भवन निर्माण -20.76 लाख।

 

9. धारचूला स्टेडियम में पर्वतारोहण दीवार -131.50 लाख।

 

10 गंगोलीहाट विस क्षेत्र 10. गणाईगंगोली-बनकोट मार्ग सुधारीकरण और डामरीकरण -284.15 लाख।

 

11. अरारी पेयजल योजना -90.91 लाख।

 

12. बेरीनाग में बड़ेत सानी गांव पेयजल योजना- 140.58 लाख।

 

डीडीहाट विस क्षेत्र – 13. पशु सेवा केंद्र हचीला निर्माण- 65.15 लाख।

 

इन कार्यों का हुआ शिलान्यास

1. मड़मानले-दोबास मार्ग में बारमों सड़क तक डामरीकरण -189.01 लाख।

 

2. मानस मंदिर मिशन योजना के अंतर्गत पाताल भुवनेश्वर में- 239.92 लाख।

 

3. तोराथल तक पां किमी मार्ग पुनर्निमाण – 235.4 लाख।

 

4. पिथौरागढ़ पांडेय गांव पुल से न्यूसेरा तक नाला कवर कर मोटर मार्ग निर्माण – 759.3 लाख।

 

5. राजकीय मेडिकल कालेज पिथौरागढ़ में 50 बेडेड क्रिटिकल केयर ब्लाक निर्माण कार्य- 2048.73 लाख।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक श्री बिशन सिंह चुफाल, श्री हरीश धामी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री गिरीश जोशी, जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपिका बोरा, ब्लाक प्रमुख धारचूला श्री धन सिंह धामी, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ श्री विनोद गिरी गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव उपस्थित थे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]