World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

उधम सिंह नगर पुलिस कर्मियों के शौर्य व साहस को सम्मान हिंदुस्तान न्यूज ग्रुप द्वारा पुलिस शौर्य सम्मान 2023 ???? पुलिस विभाग में ड्यूटीरत रहकर विशिष्ट कार्य करने वाले थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव समेत पुलिस कर्मी हुई सम्मानितl

उधम सिंह नगर पुलिस कर्मियों के शौर्य व साहस को सम्मान

हिंदुस्तान न्यूज ग्रुप द्वारा पुलिस शौर्य सम्मान 2023

???? पुलिस विभाग में ड्यूटीरत रहकर विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में आज दिनांक 07-03-2023 को रुद्रा कॉन्टिनेंटल होटल रुद्रपुर में शौर्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया l

???? सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री नीलेश आनंद भरणे आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी सी महोदय द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने वाले 22 पुलिसकर्मियों को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l

???? सम्मान समारोह में काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी, निरीक्षक भारत सिंह पीआरओ, एएचटीयू प्रभारी बसंती आर्या, चौकी प्रभारी विनोद जोशी, थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय, एसआई भुवन चंद्र जोशी (एस ओ जी) , एसआई महेश कांडपाल कोतवाली रुद्रपुर , थाना गदरपुर की एसआई कुसुम रावत, वाचक प्रदीप कोहली, थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव, कांस्टेबल रंजीत, कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल ललिता भट्ट, पीआरओ सेल के शैलेंद्र बिष्ट कांस्टेबल नीरज शुक्ला, कास्टेबल डॉली जोशी, कांस्टेबल दीपा कुंवर, कांस्टेबल सुनीता रावत, कॉस्टेबल प्रेम कनवाल, एसओजी कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल, बन्नाखेडा चौकी प्रभारी भगवान गिरी, कोतवाली बाजपुर के एसआई ओम प्रकाश को सम्मानित किया गया l

???? सम्मान समारोह में एसपी क्राइम/ट्रैफिक श्री चंद्रशेखर घोडके, एसपी नगर श्री मनोज कत्याल, सीओ सिटी, सीओ पंतनगर सीएफओ, एआरओ उधम सिंह नगर व जनपद के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

उत्तराखंड के बदमाशों ने जिओ के मैनेजर का किया किडनैप, अल्मोड़ा में छिपाया, दिल्ली के कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया के नाम पर लिए 20 लाख रुपये की फिरौती, यूपी STF और पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़,गिरफ्तार तीनों बदमाश है उत्तराखंड।

निकाय चुनाव-राष्ट्रीय दलों का खेल बिगाड़ेंगे बागी प्रत्याशी ? कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर विभिन्न क्षेत्रों में किया जनसंपर्क।