खटीमा
थारु इंटर कॉलेज मे भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी खटीमा द्वारा रेडक्रॉस दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने की अतिथि के रूप में एन सी सी एयर विंग कमांडर नरेंद्र रौतेला रहे संचालन विमल कुमार चेयरमैन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी खटीमा ने किया,उन्होंने रेड क्रॉस के मूलभूत सिद्धांतों-मानवता,निष्पक्षता,तटस्थता,स्वतंत्रता ,स्वैच्छिकसेवा ,एकता ,सार्वभौमिकता आदि के बारे में बताया,रेड क्रॉस की स्थापना 18 59 मैं हुई इटली फ्रांस ग्रेशिया मैं युद्ध चल रहा था सैकड़ों सैनिक घायल हो रहे थे उनकी सहायता करने वाला वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था सैनिक पीड़ा से कराह रहे थे हेनरी डयूनेट से देखा नहीं गया उन्होंने गांव के लोगों को इकट्ठा कर घायलों की सहायता शुरू कर दी इस प्रकार रेड क्रॉस की स्थापना हुई वर्तमान में विश्व के 186 देशों में रेड क्रॉस कार्य कर रही है 97 मिलियन स्वयंसेवी और कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं। गांधी जी ने 1920 में भारत में भारतीय रेड क्रॉस को मान्यता दी देश में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष माननीय राष्ट्रपति महोदय होते हैं प्रदेश में माननीय राज्यपाल जिले में जिलाधिकारी तहसील में एस.डी.एम अध्यक्ष होते हैं। इसके साथ ही विमल कुमार द्वारा बच्चों को सी.पी.आर. देना, ब्लड मैनेजमेंट, फै्रक्चर मैनेजमेंट ,चोकिंग आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई इस मौके पर प्रेमराज गंगवार, उत्तम कुमार, मनोरंजन बैरागी, मीरा देवी, प्रदीप विश्वास, जसवंत कुमार, देवाशीष बराल, विकास विश्वास,सपन राय, कुमारेश विश्वास एवम लग भग 105 छात्र उपस्थित थे
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa
Post Views: 113