उधम सिंह नगर में नहीं थम रहा नशे का कारोबार, 124 ग्राम स्मैक के साथ दो सगे भाई समेत तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

उधम सिंह नगर में नहीं थम रहा नशे का कारोबार, 124 ग्राम स्मैक के साथ दो सगे भाई समेत तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

नशे के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी, थाना पुलभट्टा क्षेत्र में 124 ग्राम अवैध स्मैक सहित 03 अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस ने किए गिरफ्तार

किच्छा के पास पुलभट्टा पुलिस ने बैगुल डैम के पास दो बाईकों पर सवार सितारगंज के दो सगे भाईयों समेत तीन नशे के सौदागरों को 124 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

किच्छा ( उधम सिंह नगर) उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य को इम्स फ्री बनाने के दिये गये निर्देशों के क्रम में किच्छा के पास पुलभट्टा पुलिस ने बैगुल डैम के पास दो बाईकों पर सवार सितारगंज के दो सगे भाईयों समेत तीन नशे के सौदागरों को 124 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी इसे किच्छा में बेचने के लिए जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों को न्यायालय भेजने की तैयारी में जुटी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19881

कोतवाली में एएसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि बरा चौकी इंचार्ज पंकज कुमार, रमेश सती, इन्द्रप्रकाश, अनिल कुमार के साथ निजी वाहन कार से सायंकालीन चेकिंग व मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम के लिए निकले थे। ये लोग बरा-बरी होते हुए बैगुल पुल के पास पहुंचे और हाईवे पर सितारगंज की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे। इस दौरान सितारगंज की ओर से दो बाईकों पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए जो पुलिसवालों को चेकिंग करता देख बाईकों को वापस मोड़ने लगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19820

पुलिस टीम ने तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया। बजाज डिस्कवर बिना नंबर प्लेट की चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम लखविन्दर सिंह निवासी ग्राम सिरौंजा थाना नानकमत्ता व दूसरी बाइक हीरो स्प्लेंडर रंग काला को चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम सरताज निवासी नयागांव सिसैया थाना सितारगंज व इसके पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम स्वर्ण सिंह ग्राम सिरौंजा थाना नानकमत्ता बताया। तलाशी के दौरान लखविन्दर सिंह की जेब से फोन, 220 रुपये नगद व 52 ग्राम स्मैक बरामद की गई। सरताज की जेब से कीपैड मोबाइल व 50 ग्राम स्मैक मिली। जबकि स्वर्ण सिंह की जेब से मोबाइल व 22 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19912

एएसपी ने बताया कि तीनों यह स्मैक नानकमत्ता में सिसईखेडा निवासी पप्पू नामक व्यक्ति से लेकर आ रहे थे। पप्पू से संपर्क करने के लिए लखविन्दर अपने मोबाइल से कश्मीर सिंह निवासी ध्यानपुर नानकमत्ता के मोबाइल पर कॉल करता था।कश्मीर सिंह ही पप्पू से बात कर उन्हें आगे की बात बताता था। इनकी कभी भी पप्पू से सीधे फोन पर बात नहीं हुई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19951

बताया कि इन लोगों ने बुधवार को पप्पू को डेढ़ लाख रुपये देकर ये स्मैक ली थी। ये स्मैक किच्छा में नशेड़ी लोगो को फुटकर मे बेचने के लिए जा रहे थे। थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। इस मौके पर एएसपी मनोज कुमार कत्याल, सीओ बहादुर सिंह चौहान, एसओ रविन्द्र सिंह बिष्ट, कोतवाल सुन्दरम शर्मा, एसएसआई विनोद जोशी आदि थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19960

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लखविन्दर सिंह व स्वर्ण सिंह दोनों सगे भाई है। पकड़े गए तीनों आरोपी 18 से 20 साल की उम्र के हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1 -लखविन्दर सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम सिरौजा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर

2-सरताज पुत्र अकील अहमद निवासी नयागांव सिसैया थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर

3-स्वर्ण सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम सिरीजा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19996

गिरफ्तार अभियुक्तगण व वांछित अभियुक्त के विरुद्ध FIR-104/2024 धारा 8/21/29/60 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 5 लाख रूपये है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19971

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखण्ड एसटीएफ एंव ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवा गिरोह का किया भंडाफोड, भारी मात्रा में टैबलेट्स और कच्चा माल बरामद, कई राज्यों तक फैला नकली दवाओं का कारोबार, मामले में तीन गिरफ्तार।

जानलेवा थप्पड़: आत्महत्या या क्या; बीजेपी नेता के बेटे की मौत से बवाल, स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन,विधायक और मेयर समेत कई नेता पहुचे धरने में,चौकी प्रभारी और कांस्टेबल लाइन हाजिर, पुलिस बोली- नशेड़ी था