मुख्यमंत्री धामी ने बाईपास में हुई बस दुर्घटना में घायलों का अस्पताल पहुंच जाना हाल ,घायलों के बेहतर इलाज के नागरिक अस्पताल प्रबंधन को दिए निर्देश।
खटीमा (उधम सिंह नगर) खटीमा में आज रविवार की सुबह बिगराबाग बाईपास चौराहे में बस व ट्रक की दुर्घटना हो गई। बस और ट्रक की टक्कर से बस में सवार दो महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगो का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक अस्पताल खटीमा पहुंच कर हाल जाना। साथ ही मुख्यमंत्री ने चिकित्सा अधीक्षक से सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
हाइवे बाईपास में हुई सड़क दुर्घटना में निजी संस्थान के घायल हुए लगभग 20 महिलाएं और छात्र छात्राओं से सीएम धामी एक एक कर अस्पताल वार्ड में मिले और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। वही उनके जल्द स्वस्थ होने की की बात कह उन्हे ढाढस बंधाया। सीएम धामी ने सभी घायलों के स्वास्थ्य व इलाज के विषय में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बीपी सिंह से जानकारी ली, वही सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के भी निर्देश दिए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
रविवार को सुबह खटीमा नगर में बीजेपी प्रत्यासी के समर्थन में हुए रोड शो में प्रतिभाग किया। इसके उपरांत सीएम ने चटिया फार्म इलाके में आयोजित चुनावी जनसभा में प्रतिभाग किया।वही इस दौरान जब सीएम धामी को बस दुर्घटना में दर्जनों लोगो के घायल होने की सूचना मिली तो सीएम कार्यक्रम स्थल से सीधे नागरिक अस्पताल खटीमा पहुंचे। जहां पर सीएम धामी ने घायलों से मिल उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।इस दौरान सीएम के साथ स्थानीय बीजेपी नेता मौजूद रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa