विकासखण्ड खटीमा के मोहम्मदपुर भुड़िया में लाभार्थीपरक योजनाओं को लाभार्थियो तक समयबद्ध पहुँचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया आयोजन।
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) विकासखण्ड खटीमा की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर भुड़िया में लाभार्थीपरक योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु लक्षित लाभार्थियो तक समयबद्ध रूप से पहुँचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को उपाध्यक्ष किसान आयोग, उत्तराखण्ड सरकार सरदार राजपाल सिंह द्वारा सम्बोधित करते हुए लाभार्थियों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलायी गयी।आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हथकरघा विभाग, गन्ना विकास विभाग, नलकूप विभाग, खाद्य विभाग, आयुष्मान भारत, कृषि विभाग, बाल विकास विभाग, नाबार्ड, प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र, इत्यादि विभागों द्वारा स्टॉल लगाई गयी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
आयोजित कार्यक्रम ग्रामपंचायत मोहम्मदपुर भुड़िया में 142 व्याक्तियों / महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लाभार्थियों को समस्त विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे- आत्मा योजना, के.सी.सी. और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक कृषि एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पी.एम.के.एस.वाई. योजना, पी.एम. उज्जवला योजना इत्यादि योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया एवं मौके पर लाभार्थियों को सम्बन्धित विभागों द्वारा राजसहायता पर निवेशों / सामग्रियों का वितरण किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
कार्यक्रम के दौरान ग्रामपंचायत मोहम्मदपुर भुड़िया में 03 कृषकों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी का अनुभव सांझा किया गया। कार्यक्रम में इच्छुक लाभार्थियों के उज्जवला योजना कार्ड भी बनाये गये। कार्यक्रम में जनपदस्तरीय नोडल अधिकारी अजय कुमार, अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान, खटीमा ऊधमसिंहनगर एवं ग्रामपंचायतवार नियुक्त नोडल अधिकारी इमरान खान, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, एवं नरेंद्र सिंह राणा, ग्राम प्रधान, अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa