सशस्त्र सीमा बल की 57 वीं वाहिनी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिकों के उत्थान के लिए जनकल्याणकारी कार्यक्रम का किया आयोजन।
बनबसा: 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय सितारगंज ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बनबसा धनुष पुल स्थित बीओपी में बृहस्पतिवार को कमजोर वर्ग के स्थानीय कास्तकारो को निशुल्क मुर्गों के चूजे वितरित किए गए।
इंडो नेपाल सीमा पर स्थित बनबसा के गाँव धनुषपुल में बीओपी में 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान कार्यवाहक कमान्डेंट 57 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल सुरेश कुमार,के नेतृत्व में आर्थिक रूप से कमजोर तथा जरूरतमंद किसान परिवारों को मुर्गी के चूजों का निशुल्क वितरण किया गया। तो वहीं स्थानीय कास्तकारो के जीवन स्तर को उठाने के लिए आगे भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा समय समय पर अनेक कार्यक्रमों को आयोजन करने की बात भी कही गयी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
सशस्त्र सीमा बल 57 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट सुरेश कुमार के नेतृत्व में धनुष पुल में 25 परिवारों को चूजे बांटे गए सब की इंस्पेक्टर मुन्नीबाई ने बताया कि समय-समय पर सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिकों के उत्थान के लिए सब जनकल्याणकारी कार्यक्रम करती है। स्थानीय जरूरतमंद कास्तकार मुर्गी पालन के माध्यम से अपने जीवन को आर्थिक रूप से सशक्त बना सके।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस अवसर पर एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक कंपनी प्रभारी एएसआई विनोद कुमार ध्यान हवलदार अजय कुमार आदि ने सहयोग किया
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa