उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,राजकीय शिक्षक संघ ने बुलाई आपात बैठक,नाराज शिक्षक संगठन द्वारा दिया गया 25 सितम्बर तक अल्टीमेटम।
राजकीय शिक्षक संगठन ने आज बुलाई आपात बैठक,बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, मंत्री,मंडलीय अध्यक्ष एवं मंत्री बैठक में ऑनलाइन शिरकत करेंगे।25 सितंबर तक कई मांगों पर आदेश न होने की स्थिति में शिक्षक संगठन के द्वारा हड़ताल की की गई कॉल।
राजकीय शिक्षक संगठन के आज आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी जिला अध्यक्ष, मंत्री,मंडलीय अध्यक्ष एवं मंत्री बैठक में ऑनलाइन शिरकत करेंगे। बैठक का एजेंडा 4 अगस्त को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के साथ हुई बैठक के बाद जिन बिंदुओं पर सहमति बनी है।उस संबंध में शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर आदेश जारी नहीं होना है,शिक्षक संगठन की माने तो सहमति के बाद भी शासनादेश निर्गत नहीं हो पाए है, वह छोटे-छोटे प्रकरणों को भी विभागीय अधिकारियों द्वारा उलझाया जा रहा है। इसलिए आगे क्या कुछ रणनीति संगठन की रहेगी, इसको लेकर बैठक बुलाई गई है।
![uttarakhandlive24](https://secure.gravatar.com/avatar/ebbea0f191a5bf7d83b62a520ddad13d?s=96&r=g&d=https://uttarakhandlive24.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa