शिक्षा भारती लिटिल चैंप ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव ,मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ।
खटीमा। शिक्षा भारती लिटिल चैंप का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी रामू, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, पूर्व प्रधानाचार्य सुदर्शन वर्मा एवं शिक्षा भारती इंटर कॉलेज के संस्थापक हरिश्चंद्र पांडे ने संयुक्त रूप से सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। जिसमें स्कूल के नन्हे मुन्ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों व अतिथियों के समक्ष वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम में मोहन दा की बारात कार्यक्रम खूब सराहा गया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष जोशी ने शिक्षा भारती द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों को शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान बताया। उन्होंने संस्थापक सहित विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक डॉ.राणा एवं पूर्व प्रधानाचार्य वर्मा ने विद्यालय के बच्चों एवं उसके उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर है।संस्थापक हरिश्चंद्र पांडे, मैनेजर भास्कर जोशी ने अतिथियों का आभार जताया। प्रधानाचार्य अल्का जोशी ने भावी योजना से अवगत कराया।
इस अवसर पर मनोज तिवारी जिला शासकीय अधिवक्ता, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम, सुनील रैदानी, गणेश दत्त जोशी, प्रबंधक विनय पांडे, विवेक पांडे, डी.सी. उप्रेती, कमल चौहान, माधवा नन्द तिवारी, किशोर जोशी रोहित वर्मा आदि मौजूद थे।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa