World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

एसटीएफ की नशे के शौदागरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही ,पुलभट्टा थाना क्षेत्र में 200 ग्राम हेरोईन के साथ  अंतर्राज्यीय तस्कर तसब्बर हुसैन को किया गिरफ्तार,👉👇यूपी से जुड़े हैं तार – 

उत्तराखण्ड एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही,एसटीएफ ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र में 200 ग्राम हेरोईन के साथ  अंतर्राज्यीय तस्कर तसब्बर हुसैन को किया गिरफ्तार,👉👇 यूपी से जुड़े हैं तार ।-

🔶 उत्तराखण्ड एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, व्यावसायिक मात्रा में हेरोईन बरामद कर 01 शातिर तस्कर की गिरफ्तारी।

🔶. STF की कुमायूँ युनिट द्वारा थाना पुलभट्टा पुलिस के साथ मिलकर एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बरामद की गयी करीब 200 ग्राम हेरोईन की बड़ी खेप।

🔶.एसएसपी एसटीएफ के दिए गए दिशा निर्देशों पर एसटीएफ कुमायूँ युनिट द्वारा की गयी बड़ी कार्यवाही 25 लाख कीमत की हेरोईन बरामद।

एसटीएफ की इस कार्यवाही में हे0का0 गोविंद बिष्ट की विशेष भूमिका रही।

रुद्रपुर उधम सिंह नगर : पुलभट्टा पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि एक तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया।नशा तस्कर के कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। बरामद हेरोइन की कीमत 25 लाख रुपए है। बहरहाल नशा तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

38वे राष्ट्रीय खेलो की मेजबानी में टनकपुर की शारदा नदी में नाइट राफ्टिंग कर रचा नया इतिहास, प्रथम बार रात्रि में राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर बनाया विश्व रिकॉर्ड-टनकपुर को एक बड़े राफ्टिंग के हब के रूप में विकसित किया जाएगा-सीएम धामी।

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान : पुलिस के मुताबिक कल देर रात सूचना मिली कि यूपी से हेरोइन की खेप जनपद उधम सिंह नगर लाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलभट्टा पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने बरा चौकी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति (नशा तस्कर) को हिरासत में लेते हुए तलाशी ली।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

दुस्साहस- नानकमत्ता में दिन दहाड़े घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर लूटे लाखों के जेवरात,क्षेत्र में दहशत का महौल, सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस।

200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई: तलाशी लेने पर संदिग्ध व्यक्ति (नशा तस्कर) के कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. बरामद हेरोइन की कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई। वहीं, जब तस्कर से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वो और सैजना निवासी मोहम्मद हसन (फरार तस्कर) बरेली से हेरोइन लाए हैं। हेरोइन को बेचने के लिए सितारगंज जा रहे थे। वो और सैजना निवासी मोहम्मद हसन यहां काफी समय से हेरोइन की तस्करी कर रहे थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नाबालिग छात्रा का किडनैप कर दुष्कर्म का मामला,यहां रेलवे स्टेशन से पुलिस ने पकड़ा 28 वर्षीय आरोपी, -पीड़ित छात्रा को छुड़ाया सकुशल।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि यह हेरोईन( स्मैक ) सैजना निवासी मोहम्मद हसन और वह बरेली से लाये हैं जिसे बेचने के लिए सितारगंज जा रहे थे मोहम्मद हसन फरार हो गया । मौ0 हुसैन और वह यहाँ आसपास के क्षेत्रों में काफी वर्षों से स्मैक( हैरोइन ) की सप्लाई कर रहे हैं। वह पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उधम सिंह नगर में दिल दहला देने वाली वारदात आई सामने,पति ने धारदार हथियार से की दूसरी पत्नी की हत्या, आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस –

STF टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। पूर्व में थाना किच्छा में अभियुक्त के ऊपर लड़ाई-झगड़ा मारपीट , आर्म्स एक्ट व गोकशी के मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

पेशे से दर्जी है तस्कर: तस्कर ने बताया कि वह पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता है। तस्कर ने पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की भी टीम को बताएं हैं।तस्कर के खिलाफ पूर्व में थाना किच्छा में लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, आर्म्स एक्ट और गोकशी के मुकदमें दर्ज हैं।
अभियुक्त – तसब्बर हुसैन पुत्र अकबर हुसैन निवानी ग्राम सैजना थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर, उम्र- 50 वर्ष।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सोशल मीडिया पर क्लिक किया और एक Whatsapp ग्रुप से जोड़ा,शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर ठगे 90 लाख रुपए,एसटीएफ की साइबर टीम ने दोनों आरोपियों जयपुर, राजस्थान से किया गिरफ्तार।

बरामदगी
200 ग्राम हेरोईन(स्मैक)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड को ऐशगाह समझने अपराधियों की खैर नही, नानकमत्ता में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश एनकाउंटर में हुए घायल, यूपी में क्राइम हिस्ट्री के कई मामलों में रहे हैं वांछित बदमाश-

एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536

आउत्तराखण्ड एसटीएफ टीमः-
1.SI केजी मठपाल 2. ASI प्रकाश भगत.हे0का0 गोविंद बिष्ट .हे0का0 जगपाल सिंह, हे0का0 रविन्द्र बिष्ट .हे0का0 किशोर कुमार, .का0 गुरवंत सिंह ,.हे0का0 संजय कुमार, थाना पुलभट्टा पुलिस टीमः– अपर उप.निरी.प्रकाश चन्द्र, कानि राजेंद्र प्रसाद, कानि अनिल कुमार आदि शामिल रहें।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

रुद्रपुर- भाजपा नेता ने शराबी दरोगा की सरेआम पिटाई, एसएसपी ने लिया बड़ा एक्शन ,दरोगा की पिटाई लगाने वाले भाजपा नेता को किया गिरफ्तार, दरोगा सस्पेंड 👉👇📹📹 -देखिये वाइरल वीडियो।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में राज्यपाल के अभिभाषण से आज होगा बजट सत्र का आगाज ,एक लाख करोड़ रुपये से अधिक बजट का अनुमान, 20 को होगा पेश,बजट सत्र में विधायकों ने लगाए 521 प्रश्न,विधानसभा के अंदर व बाहर रहेगी कड़ी सुरक्षा।

मॉडर्न युटोपियन सोसाइटी द्वारा थारु विकास भवन के सभागार में अष्टम सीमांत साहित्य उत्सव का किया भव्य आयोजन, विभिन्न साहित्यकारों एवं लोक संस्कृति से जुड़े विद्वान, विशेषज्ञों का हुआ समागम।