खटीमा में रिटायर्ड एनएचपीसी मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट कर 18 लाख रुपए की साइबर ठगी, ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार।

खटीमा में रिटायर्ड एनएचपीसी मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट कर 18 लाख रुपए की साइबर ठगी, ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार।

 

खटीमा: (उधम सिंह नगर ) नेशनल हाइड्रोलिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) बनबसा से रिटायर्ड मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर कुल 18 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। खटीमा कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दबोचा। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने उत्तराखंड समेत 11 अन्य राज्यों के लोगों को अपने जाल में फंसा कर कुल करीब 1 करोड़ 86 लाख रुपए की ठगी की थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

उत्तराखंड नगर निकायों में 31 अधिकारियों के तबादले, कई प्रभारियों को मूल पदों पर वापस भेजा, शहरी विकास के सबसे चर्चित कनिष्ठ बाबु /प्रभारी ई ओ दीपक शुक्ला खटीमा से केलाखेड़ा नगर पंचायत।

बता दें कि उत्तराखंड में साइबर ठगों की ओर से डिजिटल अरेस्ट कर लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस की लाख जागरूकता के बावजूद कई लोग इन साइबर ठगों के चंगुल में फंस कर अपने जीवन की कमाई गंवा रहे हैं। साइबर ठगी का एक ऐसा ही मामला खटीमा से सामने आया था। जहां नेशनल हाइड्रोलिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) बनबसा से रिटायर्ड मैनेजर को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

उत्तराखंड:  नगर पंचायत केलाखेड़ा के तत्कालीन रिश्वतखोर अधिशासी अधिकारी को 20 हजार का जुर्माना 3 साल की सजा, विजिलेंस ने रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार।

पीड़ित रिटायर्ड मैनेजर ने 7 सितंबर को खटीमा कोतवाली में तहरीर दी थी। इसके बाद उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई विकास कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी हैं:
🔹 कमलेश कुमार, पुत्र शिव बालक, निवासी सैफलपुर, काकोरी, लखनऊ
🔹 सतीश कुमार, पुत्र शिव बालक, निवासी सैफलपुर, काकोरी, लखनऊ

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

नेपाल में कर्फ्यू के बाद उत्तराखंड में बॉर्डर पर ‘नो एंट्री’, खटीमा-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, 7 फरार कैदी नेपाल से भारत में घुसने से रोक, कारोबार भी प्रभावित, रिश्तों की नाकेबंदी, IG कुमाऊं ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।

इन आरोपियों ने एक फर्जी कंपनी के नाम पर बैंक खाता खुलवाया था, जिसमें रोजाना 5 करोड़ रुपए के लेन-देन की सीमा रखी गई थी। इसके जरिए अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर साइबर ठगी की गई। पुलिस के अनुसार एक अन्य आरोपी अनुराग निवासी सीतापुर (उत्तर प्रदेश) का नाम भी संज्ञान में आया है, जो तकनीकी भूमिका निभाता था।

पुलिस की मानें तो गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ में एक अन्य आरोपी अनुराग निवासी सीतापुर (उत्तर प्रदेश) का भी नाम संज्ञान में आया है। जो मोबाइल पर लाभार्थी जोड़ने और ट्रांजेक्शन की तकनीकी भूमिका निभाता था।आरोपियों ने उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, केरल, कर्नाटक, अंडबार निकोबार, जम्मू कश्मीर, गुजरात, ओडिशा, तेलंगाना समेत कुल 11 राज्यों के लोगों ठगी का शिकार बनाकर करोड़ों रुपए की ठगे हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

जीजा कुख्यात अपराधी, साला आशिक, जीजा ने साले को प्रेमिका से मिलाने की साज़िश में की हत्या, दोनों आरोपितों को घटना में प्रयुक्त तमंचा और स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार

खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी के मुताबिक, खटीमा पुलिस ने 18 लाख की साइबर ठगी का मामला सामने आते ही पुलिस टीम गठित की. जिसने सर्विलांस की मदद से मामले की जांच शुरू की. पुलिस जांच में पता चला कि खटीमा से साइबर ठगी कर 18 लाख की रकम एक प्राइवेट लिमिटेड के खाते में भेजी गई थी. यह खाता गोमती नगर (लखनऊ) में संचालित था। जिसके खाता धारक कमलेश कुमार और सतीश कुमार निकले।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

खटीमा-“मिशन संवाद – सुनवाई भी, समाधान भी” जनता दरबार में आईजी कुमायूँ  रिद्धिम अग्रवाल ने सुनी समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के आदेश – नशा व साइबर अपराध पर जीरो टॉलरेंस का ऐलान।

इसके बाद खटीमा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लखनऊ स्थित उक्त बैंक प्रबंधक से संपर्क किया। साथ ही संदिग्ध दोनों खाताधारकों पर नजर रखे। जिसके तहत दोनों को 9 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी में पता चला कि आरोपियों के बैंक खाते से संबंधित 25 अन्य शिकायतें भी देश के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। दोनों आरोपियों ने दो दिन के भीतर ही 1 करोड़ 86 लाख साइबर ठगी की है।

खटीमा पुलिस ने आमजन से विशेष अपील की है कि
❌ किसी भी कॉल या लिंक पर भरोसा करके पैसे ट्रांसफर न करें।
❌ डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई प्रक्रिया नहीं होती।
✅ तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने में सूचना दें।

फिलहाल, दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस का दावा है कि इससे साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी चेतावनी भी मिलेगी और आमजन को जागरूक करने में मदद मिलेगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏🌷

प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दिया 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को दो लाख, अनाथ बच्चों का खास ख्याल; उत्तराखंड में PM मोदी के बड़े ऐलान, मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

Big breaking :-मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय खटीमा में आयोजित हुआ युवा संवाद कार्यक्रम, राज्य में 1100 से अधिक स्टार्टप्स को मान्यता देते हुए अत्याधुनिक 15 इंक्यूबेटर स्थापित किये।उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए युवा_ सीएम धामी।

“खेलों को नई दिशा _ हल्द्वानी में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, लोहाघाट में महिला कॉलेज पर सीएम धामी ने दी रफ्तार”,“युवाओं को मैदान से मंज़िल तक पहुँचाने की तैयारी — खेल विभाग को सीएम धामी के सख्त निर्देश”