खटीमा-“मिशन संवाद – सुनवाई भी, समाधान भी” जनता दरबार में आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल ने सुनी समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के आदेश – नशा व साइबर अपराध पर जीरो टॉलरेंस का ऐलान।
खटीमा, 11 सितम्बर 2025 – जन-जन की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए आज कोतवाली खटीमा में आयोजित “जनता दरबार एवं सैनिक सम्मेलन” में पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ क्षेत्र, श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने जनता व पुलिस कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए।
“मिशन संवाद – सुनवाई भी, समाधान भी” के तहत आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में थाना खटीमा, सितारगंज, नानकमत्ता व झनकईया क्षेत्र से आए नागरिकों ने युवाओं की अराजकता, महिला सुरक्षा, यातायात अव्यवस्था, नशाखोरी व साइबर अपराध से जुड़ी अपनी समस्याएं सामने रखीं।
वरिष्ठ आईपीएस आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने खटीमा, सितारगंज, नानकमत्ता झनकैईया क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने नशा प्रवृत्ति, महिला एवं सामाजिक सुरक्षा, साइबर अपराध, महिला अपराध, उत्पीड़न म नचले युवाओं पर अंकुश, यातायात अव्यवस्था पर सख्त निर्देश दिए। नानकमत्ता से आये के एन अटवाल द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाला गांगी गिधौर, एचताबिहिं, गंगापुर क्षेत्र थाना सीमा से काफी दूरी होने पर क्षेत्र में असामाजिक गतिविधिया होती है। लिहाजा वहां पुलिस चौकी खोलने की मांग की गई।
जनता दरबार में उठे गंभीर मामलों पर तत्काल कार्यवाही न करने पर संबंधित अधिकारी को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने जमीन संबंधी मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान आम जनता ने वरिष्ठ आईपीएस अग्रवाल से भविष्य में भी जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनने की प्रार्थना की।आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल के समक्ष पूर्व बीडीसी मेम्बर तेज सिंह महर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में फल फूल रहे स्मैक के कारोबार एवं नशीली दवाइयां एवं इंजेक्शनों का मामला उठाया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पंजाब की तरह नशे को नहीं फैलने दिया जाएगा। जनता दरबार में मेलाघाट रेलवे फाटक के पास अस्थाई डिवाइडर न होने और निजी बसों के खड़े होने के कारण जाम लगने की समस्या को उठाया। इसके अलावा खटीमा चौराहे के पास जाम की समस्या और गोटिया में अतिक्रमण सड़कें संकरी होने की समस्या को उठाया गया। साथ ही कॉलेज-स्कूलों की छुट्टी के समय नाबालिगों व युवाओं के मोडिफाइड बाइक चलाने से आ रही समस्या की शिकायत पर आईजी ने कहा कि विशेष अभियान चलाकार वाहनों को सीज किया जाएगा।
जनता दरबार में महिला उत्पीड़न और दहेज के लिए मारपीट के कई मामले सामने आए। जिस पर आईजी ने कहा कि विवेचक और महिला हेल्पलाइन प्रभारी न केवल मुकदमे की पैरवी करें बल्कि यह भी सुनिश्चित करें कि पीड़िता को भरण-पोषण का अधिकार मिले और न्यायालय में उसका मामला मजबूती से रखा जाए। साथ ही सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आईजी ने संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
झनकट में हुई चोरी पर कार्रवाई न करने एवं चकरपुर क्षेत्र में पुलिस गस्त न लगाने एवं पुलिस द्वारा वर्दी का रौब गांठने का आरोप लगाया। आईजी कुमाऊं ने इस पर संबंधी अधिकारी को तलब कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान नगर के कुछ व्यापारियों ने उनके द्वारा खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद विक्रेता द्वारा उन्हें परेशान करने का मामला उठाया। इस मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दरबार में कुछ महिलाओं ने उत्पीड़न एवं साइबर ठगी करने संबंधित मामले भी उठायें। नगर में जाम अतिक्रमण एवं नगर व ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाले विद्यालयों के मार्गों पर स्कूल समय पर मनचलो के बाइक लेकर खड़े रहने एवं कुछ इलाकों में बुलेट से विस्फोट की आवाज करने संबंधित मामले उठाए। एक निजी विद्यालय के छात्र की आंख फोड़ने के मामले में संबंधित विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
आईजी कुमाऊं ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र सहित प्रदेश में नशा उन्मूलन अभियान चल रहा है। उन्होंने अधिनस्तों को सख्त निर्देश दिए कि वह अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर जनता की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे अपंजीकृत चिकित्सकों, क्लिनिकों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करें। उन्होंने नाबालिकों के वाहन चलाने पर उचित कार्रवाई करने , महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतों पर उचित कार्रवाई महिला उत्पीड़न के मामलों में उनका पक्ष न्यायालय में मजबूती से रखने के निर्देश दिए ।कर उनके समाधान के लिए न्यायालय में उनका पक्ष मजबूती से रखने के निर्देश दिए ।
जनता दरबार में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। क्षेत्रीय जनता भारी संख्या में समापन अवसर पर निजी विद्यालय संचालक धीरेंद्र भट्ट, नीरज कुमार, विनय पांडे ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। व्यापार मंडल के हिमांशु अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह, मदरसा रहमानियां व जामा मस्जिद के प्रशासक कामिल खान, अनवर हुसैन एवं तारीख मलिक ने आईजी एवं एसपी मणिकांत मिश्र को सम्मानित किया। अंत में महिला कांस्टेबल सुनीता रावत ने आईजी कुमाऊं का आभार व्यक्त करते हुए मिशन संवाद से मिले मिल रही सहूलियत की जानकारियां दी। यहां एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सीओ ने किया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी, सुरेश सहगल, राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष ईश्वर बंसल, मनोज गुलाटी, नवीन कन्याल, प्रधान ग्राम प्रधान राखी, तेज सिंह मेहर, मनजीत सिंह राणा, के एन अटवाल, निदा, महेंद्र ठाकुर, रुखसाना, शबाना, लईक अंसारी, नरीमन, मेहनाज, आशीष श्रीवास्तव आदि ने समस्याएं उठाई।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकान्त मिश्रा, एसपी क्राइम सुश्री निहारिका तोमर, एसपी सिटी श्री उत्तम सिंह नेगी, सीओ खटीमा बिमल रावल, कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी, कोतवाल देवेंद्र गौरव, एस एस आई ललित रावल, एसओ नानकमत्ता उमेश कुमार, समेत आदि मौजूद रहे।