गैरसैंण विधानसभा:हंगामे से घिरा दूसरा दिन, 11 बजे सदन शुरू होते ही फिर हुआ हंगामा, विधानसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित, विपक्ष का धरना जारी।
गैरसैंण। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में चल रहे मॉनसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। मंगलवार को दिनभर चले हंगामे और कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्षी विधायकों का धरना रातभर जारी रहा। बुधवार सुबह भी विपक्ष अपने तीन प्रमुख मांगों पर अड़ा है।
यह खबर भी पढ़िये👉👇🙏🌷
विपक्ष की तीन बड़ी मांगें
1- 👨🏫नैनीताल डीएम का ट्रांसफर
2- 👮♂️एसएसपी का सस्पेंशन
3- 📑फर्जी मुकदमे वापस करने की मांग।
नैनीताल के डीएम का ट्रांसफर, एसपी का सस्पेंशन और मुकदमे वापस लेने की माँग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने रात सदन में ही गुज़ारी.. मुख्यमंत्री ने की विपक्षी नेताओं से फ़ोन पर बात, धरना समाप्त करने की अपील पर वह नहीं माने।
यह खबर भी पढ़िये👉👇🙏🌷
अनुपूरक बजट पर संकट
सरकार की ओर से बुधवार को 9 विधेयकों के साथ 5,315.89 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पास कराने की तैयारी है। मंगलवार को बजट और विधेयक पेश किए गए थे, लेकिन हंगामे के चलते चर्चा अधूरी रह गई।
यह खबर भी पढ़िये👉👇🙏🌷
11 बजे फिर हंगामा, कार्यवाही स्थगित
बुधवार को जैसे ही 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने एक बार फिर जोरदार हंगामा किया। कांग्रेस विधायक वेल में उतर आए और ‘चर्चा-चर्चा’ के नारे लगाने लगे। नेता प्रतिपक्ष ने लगातार कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग रखी। हंगामे के चलते सदन पहले 15 मिनट और फिर दोपहर 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा।
यह खबर भी पढ़िये👉👇🙏🌷
संसदीय कार्यमंत्री का पलटवार
संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल ने विपक्ष के धरने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा— “विपक्ष ने सदन को होटल बना दिया है। सरकार लगातार संवाद की कोशिश कर रही है, लेकिन विपक्ष हठधर्मिता पर अड़ा है। सत्ता पक्ष चर्चा को तैयार है, मगर विपक्ष के पास न तो विजन है और न ही ठोस मुद्दे।”
यह खबर भी पढ़िये👉👇🙏🌷
👉 हंगामे और गतिरोध के चलते अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या आज अनुपूरक बजट और विधेयक पास हो पाएंगे या पूरा दिन भी विपक्ष-सरकार की खींचतान में निकल जाएगा।
यह खबर भी पढ़िये👉👇🙏🌷