उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र : पहले दिन विपक्ष के हंगामे से ठप रहा सदन, आठ बार स्थगित हुई कार्यवाही।
भराड़ीसैंण (गैरसैंण) । उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन विपक्ष के हंगामे ने सदन की कार्यवाही ठप कर दी। मंगलवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में सत्र शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने वेल में नारेबाजी शुरू कर दी। पंचायत चुनावों के दौरान बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने कार्यवाही स्थगित कर चर्चा की मांग पर जोर डाला।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधायकों से बार-बार अपने स्थान पर बैठने की अपील की, लेकिन विपक्षी दलों ने एक नहीं सुनी। नतीजतन सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी। दिनभर हंगामे के चलते सदन मात्र एक घंटा 45 मिनट ही चल सका।
इस बीच शोर-शराबे के बीच सरकार ने नौ विधेयक सदन में पेश किए। साथ ही अनुपूरक बजट भी सदन के पटल पर रखा गया। अंततः विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी, लेकिन विपक्षी विधायक वेल में डटे रहे।
कब-कब स्थगित हुई कार्यवाही
सुबह 11:07 से 11:20 बजे तक
11:20 से 11:30 बजे तक
11:30 से 11:50 बजे तक
11:50 से 12:00 बजे तक
दोपहर 1:25 से 3:00 बजे तक
3:25 से 4:00 बजे तक
4:08 बजे से बुधवार सुबह 11:00 बजे तक
👉 कुल आठ बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





