बहुचर्चित नैनीताल जिला पंचायत चुनाव: ‘लापता’ सदस्यों का बीजेपी ने किया स्वागत, किडनैपिंग पर किया चौंकाने वाला खुलासा

बहुचर्चित नैनीताल जिला पंचायत चुनाव: ‘लापता’ सदस्यों का बीजेपी ने किया स्वागत, किडनैपिंग पर किया चौंकाने वाला खुलासा

हल्द्वानी ( उत्तराखंड) । नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सियासी घमासान लगातार गहराता जा रहा है। चुनाव के दिन गायब हुए पाँच जिला पंचायत सदस्य मंगलवार को मीडिया के सामने आ गए। भारतीय जनता पार्टी ने इन सभी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कथित किडनैपिंग केस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ, जिसने पूरे घटनाक्रम को नया मोड़ दे दिया है।

बीजेपी के साथ 10 साल से जुड़ाव

गायब हुए सदस्यों में से एक, तरुण कुमार शर्मा ने स्पष्ट किया कि सभी सदस्य लंबे समय से बीजेपी से जुड़े रहे हैं। शर्मा ने कहा, “हम सभी पिछले दस सालों से पार्टी से जुड़े हैं। पहले भी युवा मोर्चा में काम किया है और आगे भी बीजेपी के साथ ही रहेंगे।”

कांग्रेस पर पलटवार

कांग्रेस द्वारा लगाए गए किडनैपिंग के आरोपों पर भी शर्मा ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा कभी कांग्रेस से मेल नहीं खाई। वे सभी निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पा नेगी के समर्थन में थे, लेकिन जब 11 अगस्त को पुष्पा नेगी ने कांग्रेस जॉइन कर ली तो उन्होंने भाजपा का रुख कर लिया। “हमें उस समय बहुत दुख हुआ, इसलिए हमने बीजेपी के साथ बने रहने का फैसला किया।”

चुनाव वाले दिन ‘गायब’ होने पर स्पष्टीकरण

14 अगस्त को चुनाव के दौरान पाँचों सदस्य मतदान केंद्र से अचानक गायब हो गए थे। इस मामले पर तरुण कुमार शर्मा ने कहा कि वायरल वीडियो में जो लोग दिख रहे थे, वे उनके अपने ही लोग थे। “हमें कोई जबरन नहीं ले गया। हम वोट देने भी गए थे, लेकिन वहाँ पार्टियों के बीच विवाद की स्थिति थी। माहौल बिगड़ता देख हम वहाँ से निकल गए। हमारे साथ कोई गलत नहीं हुआ।”

रोज नया मोड़ ले रहा है मामला

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव का यह प्रकरण अब सियासी अखाड़े में बदल चुका है। कथित अपहरण का मामला हाईकोर्ट तक पहुँच चुका है, वहीं बीजेपी द्वारा ‘लापता’ सदस्यों का स्वागत और उनका कांग्रेस पर पलटवार पूरे घटनाक्रम को और पेचीदा बना रहा है। आने वाले दिनों में यह मामला और किस करवट बैठेगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं का हंगामा, कुलपति कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन, बैठक से छात्र प्रतिनिधियों को बाहर रखने पर भड़के छात्र, हवा में पेट्रोल उछालकर जताया विरोध।