उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

उत्तराखंड में एक बड़ी और चिंताजनक घटना सामने आई है। निहंगों और स्थानीय व्यापारी के बीच हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि निहंगों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया।

JYOTIRMATH NIHANG TRADER CLASH
उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ में स्कूटी निकालने को लेकर निहंगों और व्यापारी के बीच विवाद,पुलिस ने बीच-बचाव का प्रयास करते हुए अमृतपाल नामक एक निहंग ने धारदार चाकू से SSI के सिर पर वार कर दिया, जिससे उन्हें दो गंभीर चोटें आईं।  7 निहंग गिरफ्तार।

चमोली: ज्योतिर्मठ के पास निहंगों और स्थानीय व्यापारी के बीच स्कूटी निकालने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि निहंगों ने कथित तौर पर तलवारों से व्यापारी पर हमला करने का प्रयास किया। जिससे व्यापारी बाल-बाल बच गया। इतना ही नहीं निहंगों ने एक पुलिसकर्मी पर भी वार किया। वहीं, मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखण्ड एसटीएफ एंव ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवा गिरोह का किया भंडाफोड, भारी मात्रा में टैबलेट्स और कच्चा माल बरामद, कई राज्यों तक फैला नकली दवाओं का कारोबार, मामले में तीन गिरफ्तार।

जानकारी के मुताबिक, ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) में गुरुद्वारा के पास स्कूटी निकालने को लेकर विवाद निहंगों की एक स्थानीय व्यापारी के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते बहस हिंसक हो गई।आरोप है कि निहंगों ने तलवार निकाल लिए. किसी तरह से व्यापारी की जान बची। इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नाबालिग बेटी का गैंगरेप कराने वाली बीजेपी नेत्री की बढ़ेंगी मुश्किलें, अब SIT करेगी केश की जांच, आरोपी मां और उसके दोनों साथी हरिद्वार जेल में बंद।

हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो तब तक निहंग यात्री अपने वाहनों में बैठकर थाने की ओर रवाना हो चुके थे। व्यापारियों की सूचना पर पुलिस ने यात्रियों को थाने के गेट के पास रोका और थाने में बुलाया। इस बीच काफी संख्या में स्थानीय व्यापारी भी थाने पहुंच गए।जिससे थाने में हालात और बिगड़ गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

लुटेरी दुल्हन हुई गिरफ्तार: शादी के झांसे में फंसाकर करती थी लाखों की ठगी और ब्लैकमेलिंग,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक दर्ज हैं मुकदमे।

बताया जा रहा है कि निहंग यात्रियों के पास धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तलवार और कृपाण के अलावा कुल्हड़, बड़ी दोधारी तलवार, चाकू और फरसा जैसे कई अन्य धारदार हथियार थे।दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और मामला मारपीट की तक पहुंच गया।

एसएसआई के सिर पर भी चाकू से किया वार: ऐसे में पुलिस ने बीच-बचाव का प्रयास किया। इसी दौरान अमृतपाल नाम के एक निहंग ने धारदार चाकू से एसएसआई के सिर पर वार कर दिया।जिससे उन्हें दो गंभीर चोटें आईं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नानकमत्ता-अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश, सोने का घड़ा दिखाकर लूट को अंजाम, डॉक्टर और वन कर्मी समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, सनसनीखेज ठगी और लूट का मुरादाबाद से नानकमत्ता तक फैला है जाल,पढ़िये पूरा मामला।

इस घटना के संबंध में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। जनता की ओर से मुकदमा नंबर 21/25 भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109(1), 191(2), 193(3), 352, और 351(3) के तहत दर्ज किया गया है। वहीं, घायल SSI की तरफ से मुकदमा नंबर 22/25 BNS की धारा 109(1), 121(1), 191(2), और 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

हाईकोर्ट हैरान: ये कैसा महंत, विवाह एक से, लिव इन दूसरी के साथ और तीसरी को छेड़ने पर जेल में बंद,हाई कोर्ट ने मंदिर के महंत की हरकतों पर जताई नाराजगी, प्रबंधन की निगरानी करेगी बीकेटीसी, महंत व उनके चेलों की आवाजाही पर लगाई रोक।

7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया: उधर, व्यापारियों ने भी विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया।जबकि, एक केस एसएसआई ने दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक नाबालिग भी शामिल था।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

आत्महत्या या क्या;बीजेपी नेता के बेटे की मौत से बवाल, स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन,विधायक और मेयर समेत कई नेता पहुचे धरने में,चौकी प्रभारी और कांस्टेबल लाइन हाजिर।

पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों के नाम-

हरप्रीत सिंह, निवासी- फतेहगढ़, पंजाब।
अमृतपाल सिंह, निवासी- फतेहगढ़, पंजाब।
हरप्रीत, निवासी- फतेहगढ़, पंजाब।
बिंदर सिंह, निवासी- फतेहगढ़, पंजाब।
गरजा सिंह, निवासी- फतेहगढ़, पंजाब।
हरजोत सिंह, निवासी- फतेहगढ़, पंजाब।
भोला सिंह, निवासी- फतेहगढ़, पंजाब।

 

व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने बताया कि मामूली विवाद पर हेमकुंड यात्रियों ने स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर दी। तलवार लहराने लगे। ऋषिकेश से ही वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार होकर आ रहे हैं, वाहनों में हथियार रखे हुए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को डरा धमका रहे हैं। प्रशासन को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।

घटना की प्रत्यक्षदर्शी जानकी देवी ने बताया कि ट्रैफिक जाम होने पर हेमकुंड यात्री आगे चल रही स्कूटी सवार को धमकाने लगे। देखते ही देखते उन्होंने डंडों से हमला कर दिया। मैं छोटे बच्चे के साथ दुकान पर गई थी, उन्होंने मेरे साथ भी धक्का मुक्की की, बच्चा डंडे से बाल-बाल बचा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड में ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण में लंबे समय तक मुख्य अभियंता की जिम्मेदारी देखने वाले इस चर्चित अफसर पर गिरी गाज, शासन ने किया निलंबित, जानिए पूरा मामला।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

उत्तराखण्ड एसटीएफ एंव ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवा गिरोह का किया भंडाफोड, भारी मात्रा में टैबलेट्स और कच्चा माल बरामद, कई राज्यों तक फैला नकली दवाओं का कारोबार, मामले में तीन गिरफ्तार।