खटीमा -नगर पालिका बोर्ड की दूसरी बैठक में 40 करोड़ खर्च का पारित हुआ बजट, गृहकर में 20 प्रतिशत होगी बढ़ोतरी,सभासदों ने की शिकायत, 30 के बजाय ₹50 यूजर चार्ज वसूलने के मामले की होगी जांच।

खटीमा -नगर पालिका बोर्ड की दूसरी बैठक में 40 करोड़ खर्च का पारित हुआ बजट, गृहकर में 20 प्रतिशत होगी बढ़ोतरी,सभासदों ने की शिकायत, 30 के बजाय ₹50 यूजर चार्ज वसूलने के मामले की होगी जांच।

 

: प्रत्येक वार्ड में जनसंपर्क केन्द्र होंगे स्थापित

: गृहकर में 20 प्रतिशत होगी बढ़ोतरी

: 30 लाख वार्षिक आय के विपरीत 30 लाख प्रतिमाह आय बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित

30 के बजाय ₹50 यूजर चार्ज वसूलने के मामले की होगी जांच

खटीमा ( उधम सिंह नगर)। नगर पालिका के बोर्ड की दूसरी बैठक में 40 करोड़ का अनुमानित बजट पारित हुआ है। आम सहमति से 20 प्रतिशत गृहकर वृद्धि, 30 लाख वार्षिक आय के विपरीत 30 लाख प्रतिमाह आय के संसाधन बढ़ाने, नगर सीमा में सम्मलित ग्रामीण क्षेत्र के उन आवासों पर टैक्स लगाने पर सहमति बनी है जिन भवनों का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी रामू ने सभासदों से नगर के विकास कार्य संबंध करने में हर संभव सहयोग की अपील की है। उन्होंने स्वार्थ पूर्ण वातावरण में बोर्ड बैठक संपन्न करने के प्रति आभार व्यक्त किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड- धामी कैबिनेट की अहम बैठक हुई सम्पन्न,12 प्रस्तावों पर लगी मुहर ,शहरी विकास विभाग की बड़ी घोषणा समेत ,ग्रेजुएटी व पुलिसवालों के लिए भी बड़ी खबर -।

नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी रामू की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में गृहकर, तह बाजारी, होर्डिंग्स, विज्ञापन आदि के रेट बढ़ाने हेतु उप नियमावली बनाने का निर्णय लिया है। नगर सीमा के अन्दर उन सभी स्लैब को तोड़ने पर सहमत बनी कि जो अतिक्रमण की जद व नाली सफाई में व्यवधान पैदा करते हैं। सफाई व्यवस्था ठेका प्रथा से कराने, वेंडर जोन आरक्षित वन क्षेत्र के ऑक्सीजन पार्क के समीप बनाने, ट्रंचिंग ग्राउंड निर्माण करने, सफाई उपकरण व्यवस्था दुरुस्त करने पर सहमति बनी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा- हनी ट्रैप कर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, महिला समेत तीन गिरफ्तार, अभियुक्तों से मिली आपत्तिजनक कई वीडियो, 2 महिला समेत 6 लोगों द्वारा संचालित था गिरोह, हनी ट्रैप में चार लोग और हुए शिकार,रसूखदार पर थी नजर।

नगर पालिका बोर्ड ने रेलवे क्रॉसिंग से मुख्य चौराहे तक फुटपाथ हटाकर डिवाइडर बनाने का निर्णय लिया। नगर में सौंदरीकरण तेजी से कराने, प्रत्येक वार्ड में जनसंपर्क केंद्र स्थापित करने, यूजर चार्ज की वसूली ठेका प्रथा से कराने का निर्णय लिया। संचालन प्रभारी अधिशासी अधिकारी दीपक शुक्ला ने किया। बैठक में रामलाल, मनीषा गोस्वामी, खुबुशबूद्दीन, विजय राणा, सह नजर सलमानी जेई, सफाई निरीक्षक विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

धाकड़ धामी का भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, हरिद्वार नगर निगम में बहुचर्चित जमीन खरीद घोटाला मामले में हरिद्वार डीएम और IAS वरुण चौधरी सस्पेंड, पीसीएस भी नपे -2 IAS, 1 PCS समेत 12 अधिकारी हुए सस्पेंड।

30 के बजाय ₹50 यूजर चार्ज वसूलने के मामले की होगी जांच

खटीमा। नगर पालिका बोर्ड बैठक में सभासदों की मांग पर ₹30 के बजाय ₹50 प्रति घर यूजर चार्ज वसूलने के मामले की जांच का निर्णय लिया गया है। बोर्ड बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करने वाले सभासदों में विश्वनाथ यादव, गोकुल ओली, द्रौपदी देवी, मुखरजीत राणा, सिद्धांत सिंह, प्रकाश शर्मा, आशीष कुमार, जीशान अहमद, रमेश चंद, रईस अहमद, बसंती सामंत, दौलत सिंह राणा, लईक अहमद, नफीस अंसारी, शारिक हुसैन, असलम अंसारी, लक्ष्मण सिंह भंडारी, स्मिता राणा, निशा देवी, दीपा दरियाल आदि मौजूद थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्‍तराखंड में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व ज़िलाध्यक्ष पर अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी से यौन शोषण के मामले में पुलिस ने किया गिरफ़्तार, ब्‍वॉयफ्रेंड समेत अन्य व्यक्तियों से कराया बेटी का दुष्‍कर्म, बीजेपी ने भी पार्टी से निकाला।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।