मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर थराली बैली ब्रिज मामले में  हुआ एक्शन, तीन अभियंताओं सस्पेंड, निलंबन के आदेश जारी -सीएम का सख्त संदेश, काम में लापरवाही पर दंड भुगतने के लिए तैयार रहें अधिकारी और कर्मचारी।

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर थराली बैली ब्रिज मामले में  हुआ एक्शन, तीन अभियंताओं सस्पेंड, निलंबन के आदेश जारी -सीएम का सख्त संदेश, काम में लापरवाही पर दंड भुगतने के लिए तैयार रहें अधिकारी और कर्मचारी।

थराली बैली ब्रिज मामले में एक्शन, तीन इंजीनियर सस्पेंड, निलंबन के आदेश जारी –

इन तीनों ही अधिकारियों को निलंबित करते हुए मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग पौड़ी में संबद्ध किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जनपद चमोली के थराली में निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के 3 अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकरण पर सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज कुमार पांडे द्वारा थराली में क्षतिग्रस्त हुए पुल प्रकरण पर लोक निर्माण विभाग के तीन इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है।

देहरादून: थराली निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले पर बड़ी कार्रवाई हुई है। शासन ने प्रकरण को गंभीर मानते हुए लोक निर्माण विभाग के 3 अभियंताओं पर गाज गिराई है।विभागीय सचिव ने इन इंजीनियर्स को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे ने थराली में क्षतिग्रस्त हुए पुल प्रकरण पर बड़ा एक्शन लिया है।इस मामले में लोक निर्माण विभाग के तीन इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। खास बात यह है कि एक दिन पहले ही थराली में पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर आई थी। अगले 24 घंटे में ही शासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है।

चमोली में थराली के अंतर्गत डूंगरी रतगांव मोटर मार्ग पर पुल निर्माणाधीन था। इस पुल को प्राणमती नदी पर करीब 60 मी बैली ब्रिज के रूप में तैयार होना था।एक दिन पहले ही खबर आई कि यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। मामला सामने आने के बाद फौरन शासन स्तर पर पुल के क्षतिग्रस्त होने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश देते हुए जांच के लिए कहा गया।

मामले में प्रथम दृष्टया तीन अभियंताओं की लापरवाही भी सामने आई है. खास बात यह है कि प्रकरण पर बिना देरी किए एक्शन लिया गया। तीन इंजीनियर को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिन अभियंताओं को निलंबित किया गया है उनमें निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता, कर्णप्रयाग लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता नवीन लाल और निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग थराली के सहायक अभियंता आकाश हुंडिया शामिल हैं।

इन तीनों ही अधिकारियों को निलंबित करते हुए मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग पौड़ी में संबद्ध किया गया है. तीनों ही इंजीनियर पर निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने, कार्य का समुचित पर्यवेक्षण करने में लापरवाही करने का आरोप है।प्रकरण के सामने आने के बाद इन अभियंताओं पर अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित है. मामला मेजर पनिशमेंट स्तर का होने के चलते इन्हें निलंबित करने का फैसला लिया गया है।

प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पारदर्शी और जवाबदेह शासन की दिशा में ठोस और निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए और प्रशासन में जवाबदेही सुनिश्चित की जाये। हाल के महीनों में सरकार ने यह दिखा भी दिया है कि भ्रष्टाचार के साथ ही अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने पर किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जायेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले मुख्यमंत्री धामी, कहा- लैंसडौन और रानीखेत छावनी क्षेत्र नगर पालिका में हो शामिल, धारचूला और जोशीमठ के सैन्य हेलीपैड को क्षेत्रीय हवाई सेवाओं के उपयोग के लिए अनुमति देने का किया आग्रह।

देहरादून-पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री धामी की पहल ,पत्रकारों और परिजनों के लिए नि:शुल्क विशेष स्वास्थ्य कैम्प, विशेषज्ञ डॉक्टरों की रही मौजूदगी, मेडिकल कैम्प में 350 से अधिक की हुई जांच।