यूट्यूबर सौरभ जोशी धमकी: आरोपी युवक गिरफ्तार,शॉर्टकट में पैसा कमाने के चक्कर में यूट्यूबर सौरभ जोशी से मांगी थी दो करोड़ की फिरौती,पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा।
यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली थी, जिसमें दो करोड़ की डिमांड की गई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने 12 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया।
हल्द्वानी के मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी से फिरौती मांगे जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मामले में पुलिस ने अरुण कुमार(19) पुत्र पूरन सिंह निवासी थानपुर पोस्ट ऑफिस डाबरी थाना फैजगंज तहसील बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर सौरभ जोशी से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
बताया कि आरोपी पंजाब के किसी होटल में कार्य करता था। होटल से निकाले जाने के बाद पैसे की तंगी और शॉर्टकट में पैसा कमाने के चक्कर में आरोपी ने यह कदम उठाया। मामले की गंभीरता और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम जुड़े होने पर पुलिस टीम गठित की गई. सोमवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने हल्द्वानी के रामपुर रोड से आरोपी को गिरफ्तार किया
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
ये है पूरा मामला
हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। इस पत्र में मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरभ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बहुत भयभीत है। उधर पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पत्र में ये लिखा था।
“नमस्ते सौरव जोशी, मैं करन बिश्नोई ,लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं, यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है। पत्र में लिखा है कि हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेगें।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
यदि आपने कोई भी जवाब नही दिया या फिर पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की या इस बात को अपने परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से सांझा किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाएगा। हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे। और दुआ करेंगे कि आप सही फैसला ले क्योंकि एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। यदि आपको हमसे बात करनी हो तो हम आपको हमारा इंस्टाग्राम आईडी दे रहे हैं। जिसे हमारी गैंग ऑपरेट करती है karanbishnoi5672, जय महाकाल”
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
जल्दी पैसे कमाने के लिए अपनाया शॉर्टकट: एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम अरुण कुमार (पुत्र पूरन सिंह निवासी फतेहगंज बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश) है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो पंजाब के मोहाली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, लेकिन वहां से मालिक ने निकाल दिया. इसके बाद उसने पैसे कमाने के चक्कर में यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी की धमकी दी. उसने बताया कि इन दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका फायदा उठाकर उसने सौरभ जोशी को धमकी दी. पकड़ा गया आरोपी हल्द्वानी में जाकर पहले सौरभ जोशी के घर की रेकी कर चुका है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
लॉरेंस गैंग से कोई संबंध नहीं: पुलिस ने पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के आधार पर आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है. उसने बताया कि शॉर्टकट तरीके में अधिक कमाई करने के चलते सौरभ जोशी को धमकी भरा पत्र भेज कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी. पूछताछ में आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं पाया गया है. साथ ही अभी तक आरोपी की आपराधिक इतिहास की जानकारी भी नहीं मिली है. घटना का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा किया है जिसको देखते हुए एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए ईनाम दिया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa