Update–खटीमा-नकाबपोश बदमाशो ने दियूरी मे ज्वैलर्स को गर्दन पर मारी गोली,उपचार के दौरान घायल रमेश की हुई मौत।

बिग ब्रेकिंग-खटीमा-नकाबपोश बदमाशो ने दियूरी मे ज्वैलर्स को गर्दन पर मारी गोली,उपचार के दौरान घायल रमेश की हुई मौत।

खटीमा ( उधम सिंह नगर ) नकाबपोश बदमाशों  ने ड्यूरी में ज्वेलर्स रमेश को उसकी दुकान में घुस कर  गर्दन पर गोली मार दी। गोली लगने के बाद गंभीर अवस्था में घायल ज्वेलर्स रमेश  को ग्रामीणों ने अस्पताल में कराया भर्ती,हालात नाजुक हायर सेंटर किया रेफर।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस  सीसीटीवी फुटेज खगालने में  जुटी,गोलीकांड से दियूरी क्षेत्र में दहशत।ज्वैलर्स रमेश रस्तोगी पुत्र शमशेर रस्तोगी नानकमत्ता उधम सिंह नगर का रहने वाला था।ज्वेलर्स रमेश काफी लंबे समय खटीमा विकास खंड के ड्यूरी ग्राम सभा मे ज्वैलर्स का व्यवसाय कर रहा था।जिसकी दुकान :-रमेश ज्वैलर्स, देउरी गांव, निकट झंकट, पोस्ट- खटीमा, जिला- उधमसिंह नगर में है ।आज शाम को 7.30 के लगभग उनके दुकान पर अन्दर जाकर कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनको गोली मार दी थी।

Update

ज्वेलर्स ले जाने के ज्वेलर्स रमेश रस्तोगी की मौत हो गई।वही बदमाशो की खटीमा कोतवाली क्षेत्र में अंजाम दी गई इस दुस्साहसी वारदात के उपरांत खटीमा कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया है।वही पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में तमाशा सीसीटीवी खंगालने में जुट चुकी है।इस वारदात के बाद पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट मोड़ में कर दिया गया है।ताकि ज्वेलर्स की गोली मार हत्या करने वाले अज्ञात नकाबपोश बदमाशो को गिरफ्तार किया जा सके।

बताते चलें कि ग्राम सभा ड्यूरी मे अज्ञात दो नकाबपोश बदमाशो ने रमेश रस्तोगी  ज्वैलर्स को गोली मार दी थी  जिससे ज्वेलर्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे लोगो ने नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने ज्वेलर्स को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।बताया जा रहा है कि ज्वेलर्स की उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी ।पुलिस मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज खगालने में जुटी हुई है। घटना से दियूरी में दहशत का माहौल है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14216

मंगलवार देर शाम को नानकमत्ता निवासी ज्वेलर्स रमेश  रस्तोगी पुत्र शमशेर रस्तोगी उम्र 40 निवासी नानकमत्ता दुकान पर बैठ जेवरात का काम कर रहा था की अचानक बाइक से आए दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश जिनमें से एक बाइक पर बैठा रहा जबकि दूसरे ने दुकान में घुस कर ज्वेलर्स को गोली मार दी । फायर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिस हुआ वही दूसरी गोली ज्वेलर्स के गले में लगी जिससे आराधना ज्वेलर्स के मालिक रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14284

गोली लगने की आवाज सुन बगल में ही बाहर खड़े अवतार ने शोर मचाया जब तक आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ने पुलिस को दी। घायल ज्वेलर्स को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए इमरजेंसी डॉक्टर निशिकांत ने रमेश रस्तोगी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14294

 

इस वारदात के बाद खटीमा पुलिस में जहां हड़कंप मच गया गया तो खटीमा पुलिस ने ज्वेलर्स की हत्या करने वाले बदमाशों की तलाश हेतु तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है।ताकि अज्ञात नकाबपोश हमलावरों को गिरफ्तार किया जा सके।फिलहाल इस हमले में जान गंवाने वाले ज्वेलर्स की मौत के बाद उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।हमलावर कौन थे कहा से आए वो उन्होंने ज्वेलर्स को गोली क्यों मारी इन सभी पहलुओं की पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखण्ड एसटीएफ एंव ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवा गिरोह का किया भंडाफोड, भारी मात्रा में टैबलेट्स और कच्चा माल बरामद, कई राज्यों तक फैला नकली दवाओं का कारोबार, मामले में तीन गिरफ्तार।

जानलेवा थप्पड़: आत्महत्या या क्या; बीजेपी नेता के बेटे की मौत से बवाल, स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन,विधायक और मेयर समेत कई नेता पहुचे धरने में,चौकी प्रभारी और कांस्टेबल लाइन हाजिर, पुलिस बोली- नशेड़ी था