अटल उत्कृष्ट थारू इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा द्वारा छह दिवसीय हिंदी विषय की कैप्सूल निर्माण सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
खटीमा। अटल उत्कृष्ट थारू इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित छह दिवसीय हिंदी विषय की कैप्सूल निर्माण सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि राजीव नवोदय विद्यालय प्राचार्य पीके पांडे, थारू राइंका प्रधानाचार्य संतोष कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुदर्शन चंद्र गहतोड़ी, ब्लॉक समन्वयक करुणेश सिंह, केआरपी एवं एमटी महेंद्र प्रताप पांडे, सतीश पाल सिंह और राजाराम यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पण कर किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर पीके पांडे ने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान और जानकारी विद्यालय स्तर पर जब पहुंचती है तो छात्रों का समग्र विकास होता है ।सुदर्शन गहतोड़ी ने अपने विचार रखते हुए प्रशिक्षण की कैप्सूल बनाने की विधा को सही ढंग से समझने की अपील की। करुणेश सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रशिक्षण को विशेष स्थान दिया गया है ऐसा कहा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
प्रशिक्षण में आए हुए 30 शिक्षकों को कैप्सूल बनाने का गुर सिखाते हुए वरिष्ठ प्रशिक्षक महेंद्र प्रताप पांडे ने बताया कि शिक्षक को समय के हिसाब से अपडेट होना भी जरूरी होता है। पहले मॉड्यूल से प्रशिक्षण दिया जाता था लेकिन इस प्रशिक्षण से कैप्सूल के छोटे रूप से कठिन स्थलीय विभिन्न संबोधों को चिन्हित करने और उसका शिक्षण करने के तौर तरीका का आदान-प्रदान सभी प्रशिक्षणार्थी मिलकर करेंगे। छह दिवसीय प्रशिक्षण में खटीमा विकासखंड के 18 और सितारगंज विकासखंड के 12 शिक्षक प्रतिभा कर रहे हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
समग्र शिक्षा द्वारा संचालित 6 दिवसीय कैप्सूल निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन थारू राजकीय इंटर कॉलेज में हिंदी विषय का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य प्रशिक्षक महेंद्र प्रताप पाण्डेय,एम टी सतीश पाल सिंह राजाराम यादव ने अनेक विधाओं के कैप्सूल को बनाने का प्रशिक्षण दिया।शिक्षकों ने पूरे मनोरंजन के साथ विशेषण , अलंकार , संधि , छंद, कविता , समास , नाटक , प्रत्यय, पत्र लेखन के गुर सीखे।शिक्षकों ने अनेक प्रकार के नवाचारी कार्यक्रमों के साथ गतिविधि परक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस अवसर पर खटीमा और सितारगंज के विनोद कुमार, सुरेंद्र पाल, परमानंद मौर्य ,राधिका भंडारी , रमेश कालाकोटी , भगवान राम चन्याल, योगेश कुमार जोशी, नरेश चंद्र , सुमन लता, चंद्र किरण, दिलीप कुमार ,अनिल कुमार इस दौरान आलोक सिंह, आराधना कन्याल, पूनम पाल ,पूनम भट्ट, राजपाल, महिपाल, प्रेमपाल, राजकिरण, मंजू राना, गीता जोशी आदि शिक्षक उपस्थित थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa