सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का किया आयोजन।
स्थान: थारु विकास भवन खटीमा में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत कुल 194 लाभार्थीयों को चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थीयों को लगभग 964 सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाना आज से प्रारम्भ किया जाएगा।
थारू विकास भवन खटीमा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथिगण मा० विधायक गोपाल सिंह राणा व अन्य महानुभावों राजपाल सिंह उपाध्यक्ष राज्य किसान आयोग, नन्दन सिंह खड़ायत , श्रीमती सोनी राणा नगरपालिका अध्यक्ष खटीमा, ब्लॉक प्रमुख खटीमा रंजीत सिंह नामधारी की उपस्थिती मे सम्पन्न किया गया।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा एवं समाज क्लयाण विभाग जनपद उधमसिंह नगर के सहयोग से किया गया।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
शिविर में आये वरिष्ठ नागरिकों को जनपद उधमसिंह नगर के विभिन्न स्थानों मे पूर्व में में आयोजित किये गये परिक्षण शिविरों मे आयोजित किये गये परीक्षण शिविरो में चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को योजना के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण को जीवन सहायक यन्त्र प्रदान किये गये ।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
इसमें कोई संदेह नहीं की सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम हैं – समर्थ है, इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है। दिये जाने वाले सहायक उपकरणों में
51 फोल्डिंग व्हील चेयर ,4. बैसाखी ,171 वॉकिंग टिक (छडी) ,113 चश्मा , 118 श्रवण यंत्र ,35 कुर्सी कमोड के साथ ,45 व्हील चेयर कमोड के साथ ,4 वाकर ,61 सिलिकान फोम कुशन , 216 नि ब्रेस ,4 स्पाइनल सपोर्ट 108 एल. एस. बेल्ट , 33 फुट केयर किट 55 लाभार्थी उपस्थित है।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
समारोह में भारत सरकार के समाजिक अधिकारिता से सुरजीत दत्त, जिला समाज क्लयाण अधिकारी अमन अनिरूद्ध एलिम्को से ऐशवर्य तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी 55 लाभार्थी उपस्थित रहे।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
विजिलेंस ने जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबन्धक क़ो रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa