Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सीमान्त खटीमा के दौरे पर, बाढ़ से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का कर रहें है स्थलीय निरीक्षण।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सीमान्त खटीमा के दौरे पर , बाढ़ से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का कर रहें है स्थलीय निरीक्षण।

 

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री स्थानीय सांसद अजय भट्ट आज  खटीमा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर पहुचे।अपने खटीमा विधानसभा के दौरे से पूर्व अजय भट्ट नानकमत्ता पहुँचे।जहा उन्होंने ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में पहुच कर शीश नवाया।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उनको सरोपा भेंट सम्मानित किया।

इसके उपरांत केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट प्रतापपुर में  किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह के आवास पहुचे जहा उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

उसके बाद टूरना रिसोर्ट पहुचे वहा मौजूद  जनता की समस्याएं सुनी वही निवासियों ने प्रतापपुर सत्रह मिल सड़क का निर्माण करने की मांग प्रमुखता से रखी एवं अतिक्रमण अभियान में आ रही दुकानों एवं मकानों को अतिक्रमण से मुक्त रखने की मांग रखी जिस पर सांसद अजय भट्ट ने पूरा भरोसा दिलाया कि किसी भी गरीब को तोड़ने नहीं दिया जाएगा सरकार को हर स्तर पर जाकर अपनी जनता की पैरवी करने का अधिकार है और सरकार जनता की पैरवी करेगी यह एवं शीघ्र ही प्रतापपुर सत्रह मील रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा।

यह खबर भी पढ़े ????????

भ्रष्टाचार की शिकायत पर मुख्यमंत्री धामी के निर्देश से कमिश्नर के आदेश पर उपजिलाधिकारी ने खटीमा महाविद्यालय के तीन कमरों को किया सील महाविद्यालय प्रशासन में मचा हड़कंप

दाह ढ़ाकी में बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनको हर संभव सहयोग सरकार द्वारा देने का आश्वासन दिया।अजय भट्ट जी ने कहा की जब जब देश पर संकट आया भारतीय जनता पार्टी हमेशा जानता के साथ हमेशा खड़ी है।

ग्रामीणों की जलभराव से हुए फसलों के नुकसान का मुआवजे के संबंध मे अजय भट्ट जी ने कहा की अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।

यह खबर भी पढ़े यह खबर भी पढ़े ????????

UTTARAKHAND LIVE 24 की ???? खबर का हुआ ????असर सीमांत खटीमा में ड्रग विभाग ने की छापेमारी,2 मेडिकल स्टोरों को किया सीज 

किसानों के नुकसान का आकलन कर जल्द ही किसानों को मुआवजा राशि दी जाय उन्होंने कहा स्टेट हाईवे के लिए धन अवमोक्त हो गाया है थनारा नाले की सफाई जल्द ही करवाई जायेगी जिससे बाड़ की समस्या का स्थाई निराकरण हो जायेगा एवम जलभराव से किसानों की फसल को नुकसान नहीं होगा उन्होंने कहा जल्द ही किसानों के हितों को देखते हुए चीनी मिल का उच्चीकरण भी किया जायेगा।

कार्यक्रम में किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा , भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश जोशी रामू भैया,  मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खडायत ,जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ,उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट,  तहसीलदार हिमांशु जोशी , कानूनगों नरेंद्र गहतोड़ी  ,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बिमला मुड़ेला, अंजू देवी , सभासद बिमला बिष्ट ,सभासद रेनु भंडारी,  जानकी गोस्वामी, खटीमा नगर अध्यक्ष जीवन धामी , महामंत्री मनोज वाधवा , सतीश गोयल अमित कुमार पांडे, सांसद प्रतिनिधि  दीपक तिवारी , किशोर जोशी ,सोमनाथ मौर्य,  रमेश चंद्र जोशी ,संतोष अग्रवाल,  सोनू लोहारिया , सतीश भट्ट  , गोविंद टम्टा ,  दीपक गुप्ता,  वरुण अग्रवाल, भवानी भंडारी ,  गोपाल बोरा ,  गणेश चौसाली,   देवेंद्र चंद ,  आशीष भारत सिंह , रिंकू ठाकूर ,, देवेंद्र सिंह ,  महेंद्र दिगारी ,धन सिंह बिष्ट  , मोहन सिंह चुफाल, मानस बत्रा  आदि  कार्यकर्ता उपस्थित थे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 43वाँ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2024) ‘उत्तराखण्ड दिवस समारोह’ में प्रतिभाग कर उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का  किया अवलोकन ।

मुख्यमंत्री धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक, ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर, जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों का विशेष रूप से होगा सत्यापन