विश्व आदिवासी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
खटीमा विश्व आदिवासी दिवस पर थारू विकास भवन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस दौरान थारू सांस्कृतिक संगठन खटीमा के बैनर तले थारु विकास भवन खटीमा में विश्वा आदिवासी दिवस मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस के मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम महाराणा प्रताप, प्रथम आदिवासी कांतिकारी जननायक बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रजनन का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सर्वप्रथम सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई साथ ही जनजाति गायन प्रतियोगिता नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया अध्यक्ष कोमल राणा, सचिव बटी राणा, कोषाध्यक्ष रिंकू राना मुख्य अतिथि यूके सिंह परियोजना अधिकारी संस्कृति जन जागृति परियोजना लखीमपुर खीरी के परियोजना अधिकारी रहे वहीं विशिष्ट अतिथि दान सिंह राणा थारु परिषद खटीमा के अध्यक्ष रमेश सिंह राणा पूर्व अध्यक्ष थारु परिषद खटीमा व श्रीमती सोनी राणा नगर पालिका अध्यक्ष मौजूद रहे साथ ही अतिथि धर्मेंद्र कुमार, जीत सिंह आदि।
सूचना लोक संपर्क विभाग के पंजीकृत दल ने अपना द्वारा सुंदर कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक दल
व्याख्या जन जागृति सांस्कृतिक संगीत नाट्य समिति खटीमा,.पंखुड़ी थारू सांस्कृतिक समिति, खटीमा,थारू सांस्कृतिक विकास समिति,.वीर सरोमडी महाराडा प्रताप थारू सांस्कृतिक उत्थान समिति,जय भूमसेन होलिका उत्थान समिति,.खटीमा स्वम सिद्ध विकास खाद सोसाइटी ने प्रतिभाग किया
इस अवसर पर हरीश राना , मनोहर सिंह, त्रिनेत्र राणा, अरुण राणा,इस अवसर पर अध्यक्ष कमल राणा सचिव बंटी राणा कोषाध्यक्ष रिंगटोन हरीश राणा मनोहर सिंह राणा राणा आदि मौजूद रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa