World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

लायंस क्लब खटीमा सेवा की चार्टर कम इंस्टॉलेशन सेरिमनी का किया आयोजन।लायन जितेंद्र पारुथी लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने

लायंस क्लब खटीमा सेवा की चार्टर कम इंस्टॉलेशन सेरिमनी का किया आयोजन।लायन जितेंद्र पारुथी लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने

लायंस क्लब खटीमा सेवा की चार्टर कम इंस्टॉलेशन सेरिमनी का आयोजन धूमधाम से किया गया। धानी रिसोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में लखनऊ से पहुंचे क्लब के अधिकारियों ने सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। लायन जितेंद्र पारुथी लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने। लायन इंद्र नाथ को सचिव चुना गया। लायंस क्लब सेवा की इंस्टालेशन सेरेमनी में जितेंद्र पारुथी ने अध्यक्ष, डॉ उमेश कुमार सुनदास तथा दलवीर सिंह सोहल ने उपाध्यक्ष, इंद्रनाथ ने सचिव और अरविंद कुमार ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। इसी प्रकार नीरज रस्तोगी ज्वाइंट सेक्रेटरी,हरबिंदर कौर मेंबरशिप ग्रोथ चेयरपर्सन,नीता उपाध्याय क्वेस्ट चेयरपर्सन,केसर पारूथी लियो एडवाइजर, अनुज अग्रवाल क्लब सर्विस चेयरपर्सन,मनोज वाधवा मार्केटिंग चेयरपर्सन,विजय शंकर यादव एलसीआईएफ चेयरपर्सन,प्रेम सिंह बिष्ट और सुरेंद्र कौर क्लब एडमिनिस्ट्रेटर और रूमाना नकवी पीआरओ बनीं। इन सब को पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और इंस्टॉलेशन ऑफिसर एमजेएफ लायन विशाल सिन्हा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस वर्ष लायंस क्लब खटीमा सेवा में 10 नए सदस्य जुड़े जिनको इंडक्शन ऑफिसर के रूप में सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन आरसी मिश्रा ने संस्था के बारे में बताते हुए उन्हें उनके कर्तव्यों का बोध कराया और विधिवत लायन घोषित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन ताजिंदर पाल सिंह , लायन विशाल सिन्हा,लायन आरसी मिश्रा और डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरार तरुण मिश्रा सहित क्लब के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। राष्ट्रगान के बाद लियो आस्था मिश्रा ने ध्वज वंदना का पाठ किया। इंस्टॉलेशन चेयरमैन मनोज कन्याल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व में ई वेस्ट डंप एंड डोनेट कार्यक्रम में सहयोग करने वाले विद्यालयों का प्रबंधन तंत्र भी कार्यक्रम में मौजूद रहा डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी के धीरेंद्र चंद्र भट्ट, सराफ पब्लिक स्कूल के दिव्यांशु त्रिपाठी, नोजगे पब्लिक स्कूल के वीरेंद्र सिंह, सरस्वती पब्लिक स्कूल के जगदीश पाल ,स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल के कुलविंदर सिंह और आदर्श शिक्षा निकेतन के भुवन चंद्र कलोनी को भी स्मृति चिन्ह देकर उनके सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ताजिंदर पाल सिंह ने कहा कि लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है। उन्होंने कहा कि इस संस्था से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि सेवा कार्यों को विस्तार मिलता है और अपने आप को समझते हुए दूसरों के लिए सहयोग करना यही हमारा मूल उद्देश्य है। क्लब अध्यक्ष जितेंद्र पारूथी ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है,उसका पालन निस्वार्थ भाव से किया जाएगा और भविष्य में किए जाने वाले हर सेवा कार्य में अपनी पूरी टीम को साथ लेकर चलना उनका सिद्धांत रहेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष समाज सेवा के कार्यों को और आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। अतिथिगणों के अलावा बहुत बेहतर कार्य करने वाले 10 सदस्यों को मंच पर टाइटल देते हुए उनका विशेष सम्मान भी अध्यक्ष श्री पारुथी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन लायन धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने बहुत ही व्यवस्थित तरीके से किया। सचिव लायन इंद्रनाथ ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसके बाद डिनर के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यहां नेहा गोस्वामी, कमला बिष्ट ,पुष्पा धपोला, डॉक्टर गरिमा मारवाह,आराधना रस्तोगी, तिलक उपाध्याय, राजेंद्र सिंह मिताड़ी, दिनेश सुनेजा, डा दीपक मारवाह, डॉ सीमा सुनदास, केडी गहतोड़ी, पूजा वाधवा, मनमोहन सिंह सोहल, न्यूविन अग्रवाल, रानू अग्रवाल, संजीव बत्रा, पम्मा सेठी, धीरेंद्र चंद्र भट्ट, केसर पारुथी, अनुराग बत्रा, सुरभि रोहिला ,मेघना गुप्ता ,आस्था मिश्रा, सादगी भटनागर, रिया बिष्ट, डॉ सानिया सिंह , प्रीति राना, यश कुमार, सूरज अरोड़ा,सचिन गुप्ता, विक्रम बिष्ट, दीपक बिष्ट और मुकेश ठाकुर आदि रहे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]